एसडीओ ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक Garhwa

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट 

एसडीओ ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
मतदाता पंजीकरण से जुड़े विषयों को लेकर हुआ विमर्श, लिये सुझाव
गढ़वा। गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने सोमवार को मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में मतदाता पंजीकरण से जुड़े विभिन्न विषयों को लेकर राजनीतिक दलों की ओर से शिकायतों एवं सुझावों को सुना साथ ही स्वस्थ मतदाता सूची के निर्माण में सभी से सहयोग की अपेक्षा की।
 पिछले चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ने पर धन्यवाद दिया
बीते लोकसभा चुनाव की अपेक्षा विधानसभा चुनाव में लगभग चार प्रतिशत अधिक मतदान हुआ था, इस बढ़े हुए मतदान प्रतिशत के लिए अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों को श्रेय देते हुए कहा कि उन सब के सहयोग से  ही इतनी जागरूकता सम्भव हो सकी।

 मतदाता पंजीकरण को लेकर मांगा सहयोग 
संजय कुमार ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि मतदाता सूची को शुद्ध और अद्यतन बनाने में उनके सक्रिय सहयोग की जरूरत है। मृत एवं स्थाई रूप से स्थानांतरित मतदाता या दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में से विलोपन करवाने के लिए प्रपत्र 7 की मदद ली जा सकती है। किसी मतदाता की यदि फोटो नहीं है या फोटो ब्लैक एंड व्हाइट है या किसी अन्य व्यक्ति का फोटो लगा है तो ऐसे मामले में फॉर्म 8 भरवा कर सुधार करवाया जा सकता है। इस हेतु बीएलओ की मदद ली जा सकती है, मतदाता चाहें तो वोटर हेल्पलाइन एप की मदद ले सकते हैं। उन्होंने सभी राजनीतिक  दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि वे उपरोक्त बातों को बूथ स्तर तक पहुंचाने में मदद करें। 
कुछ दलों के प्रतिनिधियों ने मतदान केंद्र दो किलोमीटर से अधिक दूर होने तथा कुछ लोगों के नाम गलत तरीके से मतदाता सूची से कट जाने की शिकायत की। इस पर संजय कुमार ने उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं को लिख लिया गया है आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। 
इस दौरान राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के रूप में विवेकानंद तिवारी, धर्मेंद्र कुमार सिंह, कामाख्या नारायण सिंह, अशर्फी राम, ज्ञानी राम, शंकर प्रताप सिंह, खुर्शीद आलम आदि लोग मौजूद थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa