शिक्षक-अभिभावक बैठक सह प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन सम्पन्न Garhwa

आज दिनाँक 24 मार्च 2025 दिन सोमवार को बी पी डीएवी पब्लिक स्कूल ,फरठिया  में  कक्षा छठवीं से ग्यारहवीं कक्षा  के शिक्षक-अभिभावक बैठक सह प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन मुख्य अतिथि एसडीओ गढ़वा श्री संजय पांडेय जी के मुख्य-आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य श्री आशीष कुमार मण्डल ने पुष्पगुच्छ एवं शॉल प्रदान कर कार्यक्रम के मुख्य अथिति एसडीओ गढ़वा श्री संजय कुमार पांडेय जी स्वागत किया।
अपने स्वागत उद्बोधन में विद्यालय के प्राचार्य श्री ए.के. मंडल ने कहा कि मैं विद्यालय प्रांगण में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे एसडीएम सर का हार्दिक स्वागत करता हूँ और आपको हमारे विद्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में आमन्त्रण स्वीकार करने के लिए आभार व्यक्त करता हूँ।
आपकी उपस्थिति से हमारे विद्यालय को सम्मान और प्रेरणा मिली है। आपके अनुभव और ज्ञान से हमारे छात्रों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। 
उन्होंने समारोह में उपस्थित अभिभावकों एवं छात्रों का स्वागत करते हुए इस अवसर पर सम्मानित होने वाले छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान किया। सफल परीक्षा के आयोजन हेतु विद्यालय के परीक्षा विभाग, शिक्षक-गण एवं सभी कर्मचारियों को बधाई दिया।
ततपश्चात मुख्य अतिथि महोदय  के करकमलों से सभी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले मेधावी छात्रों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि एसडीओ गढ़वा श्री संजय पांडे ने कहा कि डीएवी  विद्यालय में  केवल पठन-पाठन ही नहीं होता है अपितु  संस्कार भी  सीखाया जाता है। मेरे हिसाब से बच्चों में नैतिक मूल्यों एवं संस्कार का होना बहुत आवश्यक है बच्चों का एक बार जड़ अच्छा हो जाए तो बच्चे अपना मार्ग स्वयं ढूंढ लेते हैं। जड़ में संस्कार को सिञ्चित करने का काम डीएवी बखूबी करता है।
उन्होंने आगे कहा कि छात्रों को इस तरह प्रोत्साहित और सम्मानित करना डीएवी गढ़वा का प्रशंसनीय पहल है। प्रोत्साहन का हमारे जीवन में बहुत महत्व है।
जब हम सार्वजिनक तौर पर प्रशंसा करते है तो किसी का भी मनोबल बढ़ता है। ऐसे में प्राचार्य महोदय, शिक्षक, अभिभावक एवं सहपाठियों के समक्ष पुरस्कृत होना विद्यार्थियों को जीवन में और बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगा और भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करेगा।
आज जो बच्चे पुरस्कृत हो रहे हैं उन्हें यह कहना चाहूंगा कि सफलता को अपना स्टेटस सिम्बल मत बनाइये। उतार चढ़ाव जीवन का हिस्सा है। कभी असफलता हाथ लगे तो परेशान और विचलित नही होना है। ऐसे ही जो विद्यार्थी आज सफल नही हो पाए हैं उन्हें भी निराश नही होना है अपितु निरन्तर अभ्यास और प्रयास करना है।


प्रत्येक वर्ग में प्रथम/द्वितीय/तृतीय स्थान पाने वाले निम्न बच्चों को पुरस्कृत किया गया।


कक्षा:- छठवीं 'अ'
प्रथम- प्रिंस कुमार
द्वितीय:- निलेश कुमार
तृतीय:- प्रिंस कुमार

कक्षा:- छठवीं 'ब'
प्रथम- अदिति द्विवेदी
द्वितीय:- हर्ष कुमार
तृतीय:- कार्तिक सिंह

कक्षा:- सातवीं  'अ'
प्रथम- दीक्षा पांडे
द्वितीय:- आदर्श कुमार, शाहबाज अंसारी
तृतीय:- जानवी विश्वकर्मा

कक्षा:- सातवीं  'ब'
प्रथम-  प्रांजल ज्ञानेंद्र
द्वितीय:- तन्वी सिंह
तृतीय:- राखी कुमारी

कक्षा:- सातवीं  'स'
प्रथम- आयुषी मिश्रा
द्वितीय:- वैष्णव गुप्ता
तृतीय:- सृष्टि रानी

कक्षा:- नवमी  'अ'
प्रथम- इशिका शुक्ला
द्वितीय:- अनन्या मिश्रा
तृतीय:- अंकुश मिश्रा

कक्षा:- नवमी  'ब'
प्रथम- उत्कर्ष सिंह
द्वितीय:- उत्कर्ष चौबे
तृतीय:- शिवम दुबे

कक्षा:- ग्यारहवीं  'वाणिज्य'
प्रथम-  आकांक्षा कुमारी
द्वितीय:- अवन्तिका कुमारी
तृतीय:- आराधना कुमारी

कक्षा:- ग्यारहवीं  'विज्ञान'
प्रथम- दिव्या गुप्ता
द्वितीय:- प्रियेश यादव
तृतीय:- लभली कुमारी
समारोह का संचालन विद्यालय के सीसीए एवं मीडिया प्रभारी डॉ० शम्भु कुमार तिवारी ने किया तथा यह आयोजन विद्यालय के अकादमिक प्रभारी राजेन्द्र यादव एवं परीक्षा विभाग के प्रभारी वरुण चौबे की देख रेख में सम्पन्न हुआ।

प्रेषक:-
डॉ० शम्भु कुमार तिवारी
मीडिया एवं सीसीए प्रभारी
बीपीडीएवी पब्लिक स्कूल, फरठिया, गढ़वा (झारखण्ड

Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi