गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट
योगेन्द्र साव गोलीकांड का उद्भेदन हेतु झामुमो ने पुलिस अधीक्षक का जताया आभार
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने गढ़वा पुलिस प्रशासन एवं पुलिस अधीक्षक को योगेंद्र साव गोलीकांड के उद्वेदन हेतु आभार जताया। केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे ने कहा कि झारखंड सरकार अपराध पर अंकुश लगाने हेतू प्रतिबद्ध है। अमन साहू का एनकाउंटर सरकार की प्रतिबद्धता का प्रत्यक्ष उदाहरण है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने होली के समय ही वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर राज्य में आपराधिक घटनाओं को लगाम लगाने के लिए हर जरूरी कदम उठाने की बात कही है। गढ़वा पुलिस प्रशासन ने इस वारदात का उद्भेदन कर घटना पर हो रहे राजनीतिक बयानबाजी पर विराम लगा दिया है। गढ़वा विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी को मीडिया के माध्यम से यह स्पष्ट बताना चाहता हूं की झारखंड मुक्ति मोर्चा तथा पार्टी के नेतागण किसी भी अपराधिक व्यक्ति को संरक्षण देने का काम नहीं करते। अपना सगा भाई या पार्टी के पदेन पदाधिकारी भी किसी तरह की अपराधिक घटना में शामिल होते हैं तो पुलिस प्रशासन अपना काम करेगी तथा उनपर कानूनन कार्रवाई होगी। पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ना पहले किसी अपराधी घटना में किसी को बचाने का काम किए है, ना अभी, ना आगे कभी भविष्य में किसी को संरक्षण देने का काम करेंगे। यह उनके सिद्धांत और खून में ही नहीं है।
स्थानीय जनप्रतिनिधि होने के कारण कोई भी व्यक्ति पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के साथ फोटो खींच लेता है परंतु इसका मतलब यह नहीं कि वह किसी अपराधी घटना में सम्मिलित होगा तो उसे बचाने का काम किया जाएगा।
गढ़वा पुलिस प्रशासन निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर काम कर रही है। पुलिस अधीक्षक दीपक पांडेय के नेतृत्व में अभी तक जिले में जितने मामले दर्ज हुए हैंई उनका शत-प्रतिशत उद्भेदन हुआ है। अभी तक जितने गोलीकांड हुए सबका पर्दाफाश हुआ है तथा अपराधी सलाखों के पीछेई भेजे गए हैं। शहर के प्रसिद्ध आभूषण कारोबारी के दुकान में हथियार के दम पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसके तुरंत बाद अपराधी पकड़े गए थे तथा आभूषणों की बरामदगी भी हुई थी। त्वरित कार्रवाई की खुशी में व्यवसाईयों ने पुलिस प्रशासन का सम्मान समारोह भी किया था। अतः लोगों से अनुरोध है कि राजनीतिक बयानबाजी को दरकिनार कर पुलिस पर भरोसाइ बनाए रखें।
मौके पर शंभु राम, जवाहर पासवान, सुनिल गौतम, चंदन जयसवाल, जितेंद्र दुबे, कबूतरी देवी, मनोज कुमार!