टीवी मरीजों के बीच फूड बास्केट का वितरण किया गया। Garhwa

आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंका में लायंस क्लब आफ गढ़वा ऑसम के सौजन्य से कुल 40 टीवी मरीजों के बीच फूड बास्केट का वितरण किया गया। 
किसी भी पंचायत को टीवी मुक्त करने के लिए इंडिकेटर निश्चित है जिसमें सभी टीवी मरीजों को फूड बास्केट प्रदान किया जाना अनिवार्य है, उसी कड़ी में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंका में फूड बास्केट का वितरण किया गया। टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत फूड बास्केट दिया जाना प्रारंभ किया गया था, ऐसा इसलिए किया गया था कि टीवी मरीजों की रिकवरी रेट बहुत जल्द हो। फूड बास्केट में पोषण सामग्री के रूप में गुड़ चना बादाम तेल एवं अन्य पोषक सामग्री दिए जाते हैं। फूड बास्केट का प्रारंभ इस लिए किया गया था कि इससे जन सहभागिता सुनिश्चित किया जा सके। टीवी का उन्मूलन एक सामाजिक दायित्व है और बिना जन सहभागिता के टीवी उन्मूलन के लक्ष्य को हासिल नहीं किया जा सकता। टीवी मरीजों को गोद कोई भी गैर सरकारी संस्था, सरकारी कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं आम लोग लेकर उन्हें पोषण सामग्री की सहायता दे सकते हैं। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी  रंका सह लायंस क्लब ऑफ़ गढ़वा ऑसम के अध्यक्ष डॉ असजद अंसारी के द्वारा बताया गया कि की शुरू से ही टीवी मरीजों को सभी के सहयोग से फूड बास्केट दिया जाता रहा है और आगे भी जारी रहेगा। लायंस क्लब आंफ, गढ़वा आंसम के प्रतिनिधियों के द्वारा बताया गया की टीवी मरीज को गोद लेकर अतिरिक्त पोषण सामग्री का दिया जाना एक पुनीत कार्य है जिससे संतुष्टि मिलती है। इस कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन राकेश पाल के द्वारा पूर्व में भी टीबी मरीजों को गोद लिया गया है । इस मौके पर राकेश पाल ने कहा कि जरूरतमंद और गरीबों की सेवा करने में हमेशा तत्पर रहते हैं ।इस मौके पर  संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर असजद अंसारी, प्रोजेक्ट चेयरमैन राकेश पाल , संतोष कश्यप, देवेंद्र गुप्ता जी, रविंद्र कश्यप के साथ जिला यक्ष्मा प्रभाग के डीपीसी डॉक्टर पुरूषेश्वर मिश्र, श्री विश्वास कुमार शर्मा, खालिद अनवर, सुपरवाइजर श्री सुमन कच्छप सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa