यह विद्यालय अब विद्या के मंदिर की बजाय एक विवादित अखाड़ा बनता जा रहा है Garhwa

कांडी। कांडी स्थित रा. कृत जमा दो उच्च विद्यालय में शिक्षकों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। यह विद्यालय अब विद्या के मंदिर की बजाय एक विवादित अखाड़ा बनता जा रहा है। हाल ही में इस विद्यालय से जुड़ा एक नया मामला चर्चा का केंद्र बन गया है। 4 मार्च को विद्यालय के बच्चों द्वारा लिखी गई शिकायत पत्र के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी ने चार शिक्षकों के खिलाफ स्पष्टीकरण का आदेश जारी किया था।
लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ आया है। कांडी मुखिया विजय राम और अभिभावक जितेंद्र कुमार सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी को एक लिखित आवेदन भेजा है। इस आवेदन में मुखिया विजय राम ने आरोप लगाया है कि जिला शिक्षा अधिकारी के पास जितने बच्चों के नाम से शिक्षकों के खिलाफ शिकायत की गई है, वे सभी फर्जी हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उनके दो पुत्रियों – रूपा और रागिनी के नाम भी इस शिकायत में शामिल हैं, लेकिन बच्चों से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है और न ही उन्होंने हस्ताक्षर किए हैं।

कांडी मुखिया विजय राम ने आरोप लगाया कि इससे पहले विद्यालय की एक ईमानदार शिक्षिका, विद्यानि बखला को भी साजिश के तहत एसीबी द्वारा पकड़वा कर बदनाम किया गया था। अब उसी तरह से कुछ शिक्षकों को बदनाम किया जा रहा है, जो विद्यालय की शान हैं और जिनकी मेहनत से विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता बनी हुई है।

विजय राम ने जिला शिक्षा अधिकारी से यह भी मांग की है कि 1 मार्च 2025 को डीईओ गढ़वा को उन शिक्षकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए, जिन्होंने विद्यालय के मासूम बच्चों के नाम का गलत तरीके से इस्तेमाल किया। छात्रों ने भी इस मामले में आवाज उठाई है, जिसमें मोहम्मद दिलशाद अंसारी, राहुल कुमार और अन्य कई बच्चों का नाम शामिल है।
इस विवाद ने विद्यालय में एक नई बहस छेड़ दी है और अब यह देखना होगा कि जिला शिक्षा अधिकारी इस मामले में क्या कदम उठाते हैं।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa