एसडीओ ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण Garhwa

एसडीओ ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण
गढ़वा। अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने रविवार दोपहर में सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने अस्पताल उपाधीक्षक श्री हरेन चंद्र मेहतो की अनुपस्थिति में प्रभारी उपाधीक्षक की खोज की तो जानकारी मिली कि वे भी अस्पताल से अनुपस्थित हैं। इस पर उन्होंने फोन कर प्रभारी डा नौशाद से एक पोस्टमार्टम मामले को लेकर उत्पन्न हुयी विधि व्यवस्था संबंधी अवांछनीय स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने डा नौशाद को डीएस की अनुपस्थिति तक कार्यालय समय में अस्पताल में ही रहने के स्पष्ट निर्देश दिए। तदुपरांत उन्होंने अस्पताल परिसर का भ्रमण किया। 

 ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदाताओं को किया प्रोत्साहित
इसी क्रम में संजय कुमार ने ब्लड बैंक पहुंचकर ब्लड डोनेशन कैंप पहुंचे रक्तदाताओं को सम्मानित किया साथ ही ब्लड बैंक प्रभारी तथा काउंसलर की कार्य-प्रणाली की प्रशंसा की।  उन्होंने कहा कि पिछले दो तीन माह में सदर अस्पताल के ब्लडबैंक की स्थिति में बहुत सुधार हुआ है। अब हर समय ब्लड बैंक में मांग से अधिक रक्त उपलब्ध रहता है। इसके लिए उन्होंने गढ़वा के रक्तदाताओं का साधुवाद दिया। उन्होंने रक्तदाताओं को ब्लड बैंक से जारी प्रमाणपत्र अपने हाथों से प्रदान कर उनके इस योगदान के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi