बीपी डीएवी पब्लिक स्कूल में शिक्षक अभिभावक बैठक सह परीक्षा-फल वितरण समारोह का आयोजन।
आज दिनाँक 20 मार्च 2025 दिन गुरुवार को बी पी डीएवी पब्लिक स्कूल ,फरठिया में कक्षा एलकेजी से पाँचवीं एवं आठवीं कक्षा के सफल शिक्षक-अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में शिक्षकों और अभिभावकों ने विद्यार्थियों की शैक्षिक प्रगति और व्यक्तिगत विकास पर चर्चा की।
बैठक के दौरान, शिक्षकों ने विद्यार्थियों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और अभिभावकों के साथ विद्यार्थियों की आवश्यकताओं पर चर्चा की। इसके अलावा, शिक्षकों और अभिभावकों ने विद्यार्थियों के लिए भविष्य की योजनाओं और गतिविधियों पर भी चर्चा की।
इस अवसर पर सभी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को विद्यालय के एलएमसी सदस्य श्री विनोद जायसवाल एवं प्राचार्य श्री आशीष कुमार मण्डल ने संयुक्त रूप से मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य, श्री आशीष कुमार मण्डल ने कहा, कि "शिक्षक-अभिभावक बैठकें हमारे विद्यालय के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। ये बैठकें हमें विद्यार्थियों की आवश्यकताओं को समझने और उनकी शैक्षिक प्रगति में सुधार करने में मदद करती हैं।"
हमारे विद्यालय में शिक्षक-अभिभावक बैठकों का आयोजन नियमित रूप से किया जाता है, ताकि शिक्षकों और अभिभावकों के बीच संपर्क मजबूत हो और विद्यार्थियों की शैक्षिक प्रगति में सुधार हो।
साथ ही सभी कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत करने से जहाँ एक ओर उनका आत्मविश्वास एवं मनोबल बढ़ता है वहीं दूसरी तरफ अन्य विद्यार्थियों को अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है।
उन्होंने सफल परीक्षा संचालन के लिए सभी शिक्षकों को बधाई दिया। साथ ही नए सत्र में नए बदलाव का संदेश भी दिया। उन्होंने अभिभावकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि डीएवी मैनेजमेंट आप सबकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए प्रतिबद्ध है और नए सत्र में आपलोगों को बहुत सारे सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेंगे।
प्रत्येक वर्ग में प्रथम स्थान पाने वाले निम्न बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
एलकेजी:- आरिस आलम
यूकेजी:- अदनान अहमद
कक्षा 1:-प्रभात कुमार सिंह
कक्षा 2:- अनुषा हलदर
कक्षा 3 'अ':- सुयश त्रिवेदी
कक्षा 3 'ब' :- आयुष कुमार चौधरी
कक्षा 4 'अ' :- अंश कुमार सिंह
कक्षा 5 'अ' :- जान्वी कुमारी
कक्षा 5 'ब' :- सक्षम कुमार शुक्ला
कक्षा 8 'अ' आराध्या तिवारी
कक्षा 8 'ब' मोहित कुमार मिश्रा
कक्षा 8 'स' श्रेष्ठ सिंह
कक्षा छठवीं से लेकर ग्यारहवीं का परीक्षा-फल वितरण 24 मार्च को किया जाएगा।