पटाखा विक्री को लेकर एसडीओ ने अधिकारियों के साथ बाजार में की औचक छापेमारी Garhwa

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट 

पटाखा विक्री को लेकर एसडीओ ने अधिकारियों के साथ बाजार में की औचक छापेमारी
गढ़वा। उपायुक्त श्री शेखर जममुआर के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी सदर संजय कुमार ने गढ़वा शहर के बाजार इलाकों में ऐहतियातन छापेमारी की। पटाखों की संभावित अवैध बिक्री की जांच को लेकर की गई उक्त छापामारी में अनुमंडल पदाधिकारी के साथ एसडीपीओ नीरज कुमार एवं थाना प्रभारी बृज कुमार सहित पुलिस बल की टीम की मौजूदगी रही। अनुमंडल पदाधिकारी ने सर्वप्रथम शहर के इंदिरा गांधी रोड स्थित बबलू रंगसाज की दुकान पर छापेमारी की जहां छापेमारी की आशंका के चलते दुकानदार ने पहले ही दुकान बंद कर दी थी। दरअसल स्थानीय लोगों द्वारा शिकायत मिली थी कि गढ़वा शहर में उक्त व्यवसायी बिना अनुज्ञप्ति के बड़ी मात्रा में पटाखा एवं अन्य बारूदी सामग्री का भंडारण और बिक्री करता है। उक्त दुकान खुली ना होने के कारण कोई कार्रवाई संभव नहीं हो पाई तथापि थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि वे टाइगर मोबाइल एवं अन्य टीम की बदौलत उक्त व्यवसायी की गतिविधियों पर नजर रखेंगे और यदि आरोप प्रमाणित होता है तो दुकान सील करने सहित नियमानुसार उचित वैधानिक कार्रवाई करेंगे। इसके उपरांत महेश मालाकार, ललन चंद्रवंशी, मंटू मालाकार एवं मोतीचंद आदि की दुकानों पर भी छापेमारी मारी की गई।
छापेमारी में यद्यपि फुलझड़ी और अनार आदि के अलावा थोड़े बहुत पटाखे ही मिले, किंतु किसी के पास अनुज्ञप्ति न मिलने के कारण उक्त सभी को कुछ घंटे की मोहलत के साथ हिदायत दी गई कि उक्त सामग्री को न केवल भीड़भाड़ वाले इलाके से बाहर कर देंगे बल्कि भविष्य में पटाखे आदि विस्फोटक सामग्री के भंडारण और खरीद बिक्री में बिना अनुज्ञप्ति किसी तरह संलिप्त नहीं होंगे। उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa