धुरकी पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर मुख्य आरोपी राजेश्वर बैठा को गिरफ्तार कर भेजा जेल
सगमा : धुरकी थाना क्षेत्र के शारदा गांव के पीपरखाड टोला में डायन बिसाही को लेकर उत्पन्न विवाद में टांगी से काट कर वृद्ध की हत्या का उदभेदन धुरकी पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर करते हुए मुख्य आरोपी राजेश्वर बैठा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया इसकी जानकारी देते हुए धुरकी थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार ने बताया कि पिछले रविवार को पुतूर गांव निवासी 70 वर्षीय राम धनी बैठा की हत्या भुत बिसाही को लेकर भतिजा राजेश्वर बैठा ने टांगी से मार कर हत्या कर दिया था। जिसके उपरांत पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नगर उंटारी के नेतृत्व में टीम गठीत कर कारवाई करते हुए मुख्य आरोपी राजेश्वर बैठा को गिरफ्तार जेल भेज दिया गया। राजेश्वर के भाई हुमगार्ड के मौत के बाद घर के सदस्य बीमार चल रहे थे उसी पर शक था कि मृतक ही ओझा गुणी हमारे घर में कर दिया है जिससे उनके भाई की मौत हो गई और फिर घर के सदस्यों को परेशान कर रहा है जिससे नाराज आरोपी ने घटना को अंज़ाम दिया घटना में उपयोग टांगी वह खुन से लगे जिनस को जप्त कर लिया गया है जबकि आरोपी द्वारा सट को जला दिया गया छापामारी दल में डीएसपी सत्येंद्र नारायण सिह थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार एसआई बिकु कुमार रंजक सुभाष कांत अकेला शैलेंद्र कुमार यादव अजय कुमार यादव आदि पुलिस के जवान शामिल थे।