दसवीं कि छात्र-छात्राओं को किया गया विदाई समारोह Sagma

दसवीं कि छात्र-छात्राओं को किया गया विदाई समारोह
रामानन्द प्रजापति कि रिपोर्ट 

सगमा 
सगमा प्रखण्ड क्षेत्र के बीरबल गांव में चल रहे मान्यता प्राप्त ब्राइट स्टार पब्लिक स्कूल बीरबल में पढ़ने वाले दसवीं की छात्र-छात्राओं को विदाई समारोह किया गया। इस कार्यक्रम में सबसे पहले छात्र-छात्राओं को इसी स्कूल के नवमी की छात्र-छात्राओं ने अपने दसवीं में पढ़ने वाले भाई एवं बहनों को माथे पर टीका लगाकर व आरती उतारकर सभी बच्चों को अभिनंदन स्वागत करके अपने विद्यालय से विदाई किया गया। 
वही विदाई समारोह में दसवीं के छात्र-छात्राओं ने अपने छोटे भाई बहनों को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए। सभी अपने गुरुजनों को प्रणाम आशीर्वाद लेते हुए जब स्कूल से निकलने लगे तो सभी छात्र-छात्राओं के आंखों में आंसू आ गए। वही विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं की भी आंखें भर आई। वही स्कूल के निर्देशक महताब आलम ने कहा कि मैं आप सभी को अपने तहे दिल से शुभकामनाएं एवं उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं और मैं ईश्वर से यही प्रार्थना कर रहा हूं कि आप जहां भी जाए अपना, माता-पिता एवं गुरुजनों का नाम रोशन करें। वहीं स्कूल के प्रधानाध्यापिका बेबी खातून के द्धारा परीक्षा सामग्री जैसे एक्जाम पैड, पैन, एस्टूमेन बक्स, एडमिट कार्ड, सभी दसवीं की छात्र-छात्राओं देकर विदाई समारोह किया गया। इधर विद्यालय के सभी छात्राओं के भी आंखों में आंसू छलक पड़े मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं सहित सभी बच्चे एवं बच्चीया उपस्थित थे।

Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi