मैट्रिक वार्षिक परीक्षा के लिए चार परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं,जबकि इंटर के लिए दो परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। Kandi

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी-प्रखण्ड में मैट्रिक वार्षिक परीक्षा के लिए चार परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं,जबकि इंटर के लिए दो परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।
2277 परीक्षार्थी मैट्रिक परीक्षा में शामिल होंगे जबकि 1619 परीक्षार्थी इंटर की परीक्षा लिखेंगे।मैट्रिक परीक्षा के लिए चार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें जमा दो उच्च विद्यालय कांडी,शोनभद्र आदर्श इंटर महाविद्यालय कांडी,राजकीय मध्य विद्यालय हरिहरपुर ,स्तरोन्नत उच्च विद्यालय लमारी कला शामिल है।जमा दो उच्च विद्यालय कांडी सेंटर पर मैट्रिक के 973,शोणभद्र आदर्श इंटर कॉलेज कांडी सेंटर पर 625,हरिहरपुर सेंटर पर 410,लमारी कला सेन्टर पर  269 विद्यार्थी मैट्रिक की परीक्षा लिखेंगे।885 परीक्षार्थी हाई स्कूल कांडी सेंटर पर इंटर की परीक्षा में शामिल होंगे।कांडी कॉलेज सेंटर पर 734 विद्यार्थी इंटर की परीक्षा लिखेंगे ।परीक्षा को सकुशल संचालन के लिए सभी केन्द्रों के लिए वीक्षकों की  प्रतिनियुक्ति बीआरसी के माध्यम से कर दिया गया है।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa