साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी(गढ़वा): पतीला पंचायत के युवा मुखिया सह मुखिया संघ अध्यक्ष अमीत कुमार दुबे के द्वारा चलाया जा रहा है ग्राम वार मुहिम
जानकारी देते हुए युवा मुखिया अमित कुमार दुबे ने बताया की अपने पंचायत के लोगों के सुविधा के लिए पंचायत वार एक मुहिम चलाया जा रहा है जिसमें पंचायत के उन सभी लोगों का कार्य उनके घर और उनके दरवाजे पर पहुंच कर उनके समस्यायों का समाधान किया जा सके मुखिया श्री दुबे ने बताया की हमारे पंचायत में बहुत से ऐसे लोग हैं जो ब्लॉक और प्रखंड मुख्यालय का चक्कर लगाते रहते हैं लेकिन परेशानियों के सिवा उनको कुछ भी हासिल नहीं होता मुखिया अमित दुबे ने बताया की अब मेरे पंचायत के किसी भी व्यक्ति को किसी भी छोटी या बड़ी समस्या के लिए ब्लॉक का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा उन्होंने कहा की मेरे द्वारा ये मुहिम इस लिए चलाया जा रहा है की पंचायत में कोई भी योजना चाहे ओ आवास प्लस हो या बुआ आवास हो या मनरेगा से जुड़ी कोई योजना हो ओ अधूरा न रहे और उसे जल्द से जल्द पूरा कराया जाए जिससे पंचायत में ज्यादा से ज्यादा विकास का कार्य हो सके
बताते चलें की मुखिया अमित दुबे का कहना है की ये साप्ताहिक चौपाल हर सप्ताह में पंचायत के अलग अलग गांव में लगेगा मुखिया के इस पहल से पंचायत के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला लोगों का कहना है की मुखिया अमित दुबे का पंचायत के लोगों के प्रति उठाया गया यह सराहनीय कदम है मुखिया के इस प्रयास से पंचायत के पिछड़े से पिछड़े लोगों तक इस मुहिम का फायदा हो सके और ज्यादा से ज्यादा पंचायत के लोगों और पंचायत का विकाश हो सके