कथा समाज को नई दिशा देने व समाज को विकास के पथ पर अग्रसर करने वाला होता है - पुष्पांजलि शुक्ला Kandi

फोटो-प्रवचन करतीं मानस मंजरी पुष्पांजलि शुक्ला।
  कांडी: प्रखंड के  राणाडीह गांव में आयोजित हो रहे श्री राम चरित मानस नवाह्न पारायण पाठ महायज्ञ महोत्सव में कानपुर से पधारी मानस मंजरी रामकथा वाचिका पुष्पांजलि शुक्ला ने कहा कि कथा समाज को नई दिशा देने व समाज को विकास के पथ पर अग्रसर करने वाला होता है। यज्ञ के तीसरे दिन प्रवचन सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कथा वह होता है जो जीवन के पाप का हरण करता है। कथा से जीवन में सुख शांति व समृद्धि आती है व कथा सुनने से लोगों में आत्मविश्वास जागृत होती है। प्रवचन सत्र को
वाराणसी से पधारे पंडित सच्चितानंद त्रिपाठी ने भी संबोधित किया। यज्ञ के पैंतीसवां अधिवेशन में प्रतिदिन सुबह से लेकर शाम तक वाराणसी से पधारे आचार्य अवधेश मिश्रा व सहयोगियों द्वारा वैदिक मंत्रों से आवाहित देवी व देवताओं का पूजन पाठ व आरती किया जा रहा है, वहीं विद्वान ब्राह्मणों की टोली द्वारा श्री रामचरित मानस का पाठ किया जा रहा है। जबकि परिक्रमा करने वालों की भीड़ लग रही है।यज्ञ को सफल बनाने में अध्यक्ष श्याम बिहारी दुबे, सचिव ब्रजमोहन मिश्रा, संरक्षक श्यामसुंदर शर्मा,कोषाध्यक्ष संजय चौबे,भंडारी उपेन्द्र चौबे, सत्यनारायण पाण्डेय, सत्येन्द्र चौबे, प्रवेश राम, शिवदेव चौबे,चिंतामणि चौबे, लक्ष्मी नारायण पाण्डेय, उपाध्यक्ष विजय पाण्डेय, गोरखनाथ चौबे,चंद्रमणि चौबे, अरविंद शर्मा,महेंद्र चौबे, मनोज चौबे,पुरूषोत्तम पाण्डेय, बसंत राम, राधेश्याम चौबे, राजकुमार पाल, मुन्ना दुबे सहित सभी ग्रामीण लगे हुए हैं।यज्ञ 12 फरवरी तक चलेगा।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa