पत्रकार आशुतोष रंजन सिन्हा का निधन Kandi

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी/गढ़वा: पलामू प्रमंडल में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जगत में अपने कार्य के दम पर एक अलग पहचान बनाने वाले बिंदास न्यूज़ के संस्थापक और वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष रंजन सिन्हा का सोमवार की शाम करीब 5:00 बजे निधन हो गया 
आशुतोष रंजन सिन्हा महज 40 वर्ष के थे। बताते चलें कि पत्रकार आशुतोष रंजन सिन्हा को पीठ दर्द के शिकायत के बाद गढ़वा के परमेश्वरी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान सोमवार को उन्होंने अंतिम सांस ली वे दैनिक भास्कर के वरिष्ठ पत्रकार प्रिया रंजन सिंह के पुत्र थे और मूल रूप से कांडी प्रखंड के अधौरा गांव के निवासी थे उनके इस असमयिक निधन से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर व्याप्त है। बताते चलें कि आशुतोष रंजन सिंह लंबे समय तक सहारा समय एवं न्यूज़ 11 झारखंड बिहार के साथ जुड़कर पत्रकारिता की और बाद में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रिय होकर बिंदास न्यूज नामक अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से बड़ी पहचान बनाई उनके निधन से क्षेत्रीय मीडिया जगत को अपूर्णीय छती हुई है साथ ही उनके इस निधन की खबर को सुनकर क्षेत्र के लोगों के बीच मातम पसरा हुआ है बताते चलें कि पत्रकार आशुतोष रंजन सिंह का पार्थिव शरीर एंबुलेंस द्वारा पैतृक गांव अधौरा लाया गया गया इस बात की जानकारी मिलते ही गांव घर में कोहराम मच गया पार्थिव शरीर को घर आने की सूचना मिलते ही क्षेत्र के पत्रकारों सहित कई समाजसेवी उनके पैतृक आवास पहुंचे और संवेदना व्यक्त की बताते चलें कि पत्रकार आशुतोष रंजन सिन्हा का पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार मंगलवार को पूरे हिंदू रीति रिवाज के साथ किया जाएगा।

Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi