पुर्ण एकाग्रता के साथ तनावमुक्त होकर परीक्षा में सम्मिलित हों छात्र-छात्राएं : प्रिन्स Kandi

पुर्ण एकाग्रता के साथ तनावमुक्त होकर परीक्षा में सम्मिलित हों छात्र-छात्राएं : प्रिन्स

परीक्षार्थियों की उज्जवल भविष्य व सुखद परिणाम की कामना करती हैं अभाविप 
फोटो : प्रिन्स कुमार सिंह 

कांडी : वैसे तो जीवन एक परीक्षा है, लेकिन जब कोई छात्र परीक्षा शब्द सुनता है तो मानो उनके होश उड़ जाते हैं। राज्य में बोर्ड परीक्षा का समय चल रहा है, तब यह महत्वपूर्ण हो जाता है कि बच्चों को परीक्षा के तनाव से मुक्त किया जाए। जब छात्र परीक्षा खंड में मुक्त मन से एग्जाम पेपर को लिख पाएंगे तब वह सफलता हासिल कर पाएंगे। और बच्चे आनंद से बिना किसी घबराहट से परीक्षा दे पाए इसकी जवाबदेही हम सभी की है। उक्त बातें अभाविप झारखंड के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रिन्स कुमार सिंह ने कहीं। उन्होंने 10वीं तथा 12वीं के परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को लगन के साथ बेहतर तरीक़े से परीक्षा लिखने के लिए शुभकामनाएं दी। प्रिंस ने कहा कि शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए विधार्थी अपने उपर बिल्कुल तनाव ना दे, हमें विश्वास है कि आप सबों ने अपनी बोर्ड परीक्षा के लिए बहुत ही अच्छी तैयारी की है और आप सब इस बोर्ड परीक्षा में बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे। शिक्षा से जुड़े होने के नाते मुझे आप सबों से सफलता व अच्छे प्रदर्शन की अपेक्षा है। यह परीक्षा आप सबों के शैक्षणिक ज्ञान के साथ-साथ धैर्य, एकाग्रता, समय प्रबंधन व साहस का परीक्षण हैं। सभी परीक्षार्थी पूर्ण एकाग्रता के साथ बिना किसी तनाव के परीक्षा में सम्मिलित हों। उन्होंने छात्रों को संदेश देते हुए कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए हमेशा सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना होगा, तभी मंजिल मिल सकती हैं। आपका परिश्रम अवश्य फलीभूत होगा व निश्चित ही सुखद परिणाम प्राप्त होंगे, परीक्षा सभी के लिए सफलता का पहला पायदान है आप सब इसका सफर एक निश्चित प्रबंधन की रणनीति के साथ तय करें, मेरी शुभकामना आप सबों के साथ हैं।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa