फोटो-सेवानिवृत्त शिक्षक को विदा करते विद्यालय परिवार के लोग।
फोटो-सेवानिवृत्त शिक्षक को अभिनंदन पत्र भेंट करते प्रधानाध्यापक।
कांडी : प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत खरौंधा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोखापी के प्रांगण में गुरुवार को शिक्षक की विदाई सह सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हेडमास्टर सुरेन्द्र राम ने की। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया। विद्यालय के सहायक अध्यापक जगरनाथ सिंह अपने पद से 31 जनवरी 2025 को सेवानिवृत हुए । सेवानिवृत्त शिक्षक जगरनाथ सिंह 1 अक्टूबर 2005 को राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोरगाई में पारा टीचर के पद पर योगदान किए थे।जबकि स्थानांतरण के बाद 10 सितम्बर 2018 को मध्य विद्यालय मोखापी में योगदान दिए थे। विदाई सह सम्मान समारोह कार्यक्रम में उपस्थित हेडमास्टर सुरेन्द्र राम ने जगरनाथ सिंह को अभिनंदन पत्र व उपहार देकर सम्मानित किए।साथ ही स्कूल के शिक्षक अरुण कुमार सिंह,सतेन्द्र पाण्डेय,राम किशुन राम,विनोद मिस्त्री ,संयोजिका लालसा कुमारी सहित कई अभिभावकों व बच्चों ने माला पहनाकर व उपहार भेंट कर सम्मानित करते हुए विदाई किए।संयोजीका लालसा कुमारी ने करने आए हैं गुरु को विदा विदाई गीत प्रस्तुत की।वहीं विद्यालय की छात्राओं ने बस इतना ही संग था तुम्हारा हमारा गीत प्रस्तुत कर माहौल को गमगीन बना दिया। कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापक अरुण कुमार सिंह ने की ।अंत में सेवानिवृत्त शिक्षक जगरनाथ सिंह को गाजे बाजे के साथ विदा किया गया।
मौके पर पूर्व शिक्षक नारायण मिस्त्री,अभिभावक लक्ष्मण शर्मा,डॉ. मुखदेव राम सहित बड़ी संख्या में अभिभावक ग्रामीण व बच्चे उपस्थित थे।