विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की धूम रही। Kandi

फोटो-पूजा पंडाल में पूजा  अर्चना के लिए स्थापित माँ शारदे की प्रतिमा।
साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी-प्रखण्ड क्षेत्र में विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की धूम रही। प्रखण्ड के अधिकांश शिक्षण संस्थान के साथ कोचिंग सेंटरों के साथ गाँव व टोलों में माँ शारदे की  पूजा अर्चना की गयी। माँ सरस्वती की पूजा अर्चना को लेकर विद्यार्थियों ने अहले सुबह से पूजा सम्पन्न कराने को लेकर बेफुरसत दिखे।वुनियादी विद्यालय सेमौरा,कुशहा ,मिडिल स्कूल देवडीह,अधौरा ,सहित अधिकांश स्कूलों में और कोचिंग सेंटरों  में भी सरस्वती पूजा की अर्चना सम्पन्न हुआ।
इस वर्ष राज्य सरकार की ओर से डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहने के कारण डीजे की शोर सुनने को नही मिला।हालांकि लाउडस्पीकर से गीत संगीत बज रहे थे। माँ सरस्वती की पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा पंडालों की ओर जाते देखा गया।समाचार लिखे जाने तक पूजा अर्चना सम्पन्न किए जा रहे थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa