कांडी थाना को मिली बड़ी कामयाबी
26.8 लीटर अवैध देशी महुआ शराब के साथ एक व्यक्ति हुआ गिरफ्तार
साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी थाना के द्वारा अवैध देसी शराब कारोबारियों के विरुद्ध की गई कड़ी कार्रवाई बताते चलें की कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शिवरी स्थित इट भट्ठा के पास मिले गुप्त सूचना के आधार पर 26.8 लीटर अवैध देशी महुआ शराब के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा गया जिसने अपना नाम गौतम कुमार उम्र 22 वर्ष पिता बिगु राम सा0 दुबे तहले थाना मँझियाओ जिला गढ़वा बताया कांडी पुलिस द्वारा बरामद देशी शराब को विधिवत जप्ती सूची बनाकर जप्त किया गया तथा पकड़े गए व्यक्ति को विधिवत गिरफ्तार कर थाना लाया गया गया
इस संदर्भ में स0अ0नि0 मनोज कुमार कांडी थाना के लिखित आवेदन के आधार पर कांडी थाना थाना कांड संख्या 12/25 दिनांक 10/02/2025 धारा 274/275 BNS 47A एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कांड का अनुसंधान भार स0अ0नि0 शंभू कुमार को सौंपा गया। बताते चलें चुनाव से पहले भी उसके घर से महुआ शराब बरामद किया गया था जिसके बाद प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी। बताते चले की कारोबारी पकड़े जाने के बाद कुछ दिनों तक अपना कारोबार बंद रखता है। उसके बाद पुण: बड़े पैमाने पर काम शुरू कर देता है। उसके इस अवैध धंधे में उसके परिवार से मां ,पिता, भाई, बहन, सभी सम्मिलित रहते हैं। बताते चलें की आरोपी अल्टो 800 से भी शराब बेचने का काम करता है। एक बार पुरे परिवार मिल कर अबकारी विभाग पर हमला भी किया था, जिसमें काफी नुकसान हुआ था।