एक वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल Kandi

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी/(गढ़वा): जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत घटहुआं कला निवाशी एक वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल 
बताते चलें की जानकारी देते हुए कांडी थाना प्रभारी अविनाश राज ने बताया की शनिवार को कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत घटअहुआ कला गांव निवाशी रोहित कुमार बैठा पिता बीरबल बैठा को 15/02/25 को आईपीसी के धारा 80(2),3(5)NBS के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया वहीं कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत जयनगरा गांव निवासी युगेश मेहता पिता स्वर्गीय रामचंद्र मेहता थाना कांडी जिला गढ़वा को आईपीसी के धारा ST–276/13 के तहत विधिवत गिरफ्तार कर उपस्थापन हेतु मंडल कारा गढ़वा भेज दिया गया।

Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi