सात बच्चे सोमवार को फाइलेरिया की दवा एल्वेन्डाजोल दवा खाने के बाद बीमार हो गए। Kandi

फोटो-मध्य विद्यालय चटनियां में ग्रामीणों की भीड़।

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी-प्रखण्ड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चटनियां में पढ़ने वाले लगभग सात बच्चे सोमवार को फाइलेरिया की दवा एल्वेन्डाजोल  दवा खाने के बाद बीमार हो गए।
तवियत खराब होने के बाद इलाज के लिए 108 एम्बुलेंस से रेफरल अस्पताल मझिआंव ले जाया गया।इलाज के बाद सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं और एम्बुलेंस से वापस स्कूल लौट रहे हैं।बच्चों के बीमार होने की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में अभिभावक स्कूल पहुंच कर स्थिति का पता लगाया।सभी बच्चों को स्वास्थ्य सहिया आशा देवी के द्बारा दवा खिलाई गयी थी।स्कूल के हेडमास्टर दुर्गा राम ने बताया कि बच्चों को 10 से 10:39बजे के बीच दवा खिलायी गयी थी।बच्चों का तवियत 1 बजे दोपहर के बाद खराब होने लगी।फोटो-मध्य विद्यालय चटनियां में ग्रामीणों की भीड़।
साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी-प्रखण्ड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चटनियां में पढ़ने वाले लगभग सात बच्चे सोमवार को फाइलेरिया की दवा एल्वेन्डाजोल दवा खाने के बाद बीमार हो गए।तवियत खराब होने के बाद इलाज के लिए 108 एम्बुलेंस से रेफरल अस्पताल मझिआंव ले जाया गया।इलाज के बाद सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं और एम्बुलेंस से वापस स्कूल लौट रहे हैं।बच्चों के बीमार होने की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में अभिभावक स्कूल पहुंच कर स्थिति का पता लगाया।सभी बच्चों को स्वास्थ्य सहिया आशा देवी के द्बारा दवा खिलाई गयी थी।स्कूल के हेडमास्टर दुर्गा राम ने बताया कि बच्चों को 10 से 10:39बजे के बीच दवा खिलायी गयी थी।बच्चों का तवियत 1 बजे दोपहर के बाद खराब होने लगी।बच्चे चक्कर आने और जी मिचलाने की शिकायत करने लगे।कुछ बच्चे मुर्छित होने की तरह हो गए।जिसके बाद सभी बच्चों को इकाज के लिए एम्बुलेंस से मझिआंव लेकर गए।जिन बच्चों की तवियत खराब हुई थी उनमें अनिता कुमारी ,दुर्गा कुमारी दोनों वर्ग 6,निक्की कुमारी ,अंकिता कुमारी दोनों वर्ग 2,प्रियंका कुमारी,सुनीता कुमारी दोनों वर्ग 5 और दुर्गा कुमारी वर्ग 4 शामिल है।पिछले वर्ष भी प्रावि बहेरा के बच्चे एल्वेन्डाजोल की दवा खाने से विमार हो गए थे।बच्चे चक्कर आने और जी मिचलाने की शिकायत करने लगे।कुछ बच्चे मुर्छित होने की तरह हो गए।जिसके बाद सभी बच्चों को  इकाज के लिए एम्बुलेंस से मझिआंव लेकर गए।
जिन बच्चों की तवियत खराब हुई थी उनमें अनिता कुमारी ,दुर्गा कुमारी  दोनों वर्ग 6,निक्की कुमारी ,अंकिता कुमारी दोनों वर्ग 2,प्रियंका कुमारी,सुनीता कुमारी दोनों वर्ग 5 और दुर्गा कुमारी वर्ग 4 शामिल है।पिछले वर्ष भी प्रावि बहेरा के बच्चे एल्वेन्डाजोल की दवा खाने से विमार हो गए थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa