साकेत मिश्रा की रिर्पोट
हरिहरपुर(कांडी)ओपी क्षेत्र अंतर्गत मझिगावां पंचायत के महुआ धाम टोले पर बबुल के पेड़ काटने को लेकर दो भाइयों के बीच मारपीट बीते 30 जनवरी को हो हुई थी।
विदित हो की महुआ धाम टोला निवासी मुरलीधर चौधरी व सुदर्शन चौधरी दोनों पिता स्व. रामराज चौधरी के बीच बबुल के पेड़ काटने की मामूली सी बात पर मारपीट हो गई थी जिसमें मुरलीधर चौधरी तथा उनके पुत्र मणि भूषण चौधरी आंशिक रूप से घायल हों गए। वही मुरलीधर चौधरी के द्वारा हरिहरपुर ओपी को लिखित आवेदन देकर मारपीट की की शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। ओपी में दिए गए आवेदन के अनुसार मुरलीधर चौधरी ने अपने भाई सुदर्शन चौधरी पर आरोप लगाया है की खेत में सामूहिक बबुल का पेड़ था जिसे बिना भाइयों की सहमति लिए ही सुदर्शन चौधरी बबलू पेड़ की बिक्री कर दिए थे जिस वजह से पेड़ो की कटाई हो रही थी, जिसका मैंने विरोध किया उसी बात पर गाली गलौज से बात मार - पीट पर आ गई।
इस संबंध में पूछे जाने पर दूसरे पक्ष के महाराज चौधरी पिता सुदर्शन चौधरी ने बताया कि मेरे पिता पांच भाई होते हैं, सभी के सहमति से ही बबुल काटा जा रहा था।
मामले के संबंध में हरिहरपुर ओपी प्रभारी ने बताया कि मुरलीधर चौधरी के द्वारा आवेदन मिला है प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है।