गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट
एसडीओ ने आधा दर्जन ईंट-भट्ठों में औचक जांच की
दो भट्टों में मिले बालश्रमिक, भट्ठा मालिकों पर प्राथमिकी का निर्देश
अनुमति से अधिक क्षमता में ईंटों का निर्माण न करें : एसडीओ
गढ़वा। उपायुक्त गढ़वा श्री शेखर जमुआर के निर्देश पर अनुमण्डल पदाधिकारी गढ़वा सदर के नेतृत्व में शनिवार को छ: ईंट भट्ठों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में मेराल के ओखरगाड़ा स्थित एक भट्ठे में तीन बाल श्रमिक एवं गढ़वा के बिकताम स्थित एक भट्ठे में दो यानि कुल पांच बाल श्रमिक कार्यरत पाए गए। उक्त बाल श्रमिकों को एसडीओ के साथ मौजूद धावा दल द्वारा विमुक्त कराया गया। एसडीओ की ओर से बाल मजदूरी में लगे इन बच्चों की काउंसलिंग और पुनर्वास के अलावा नियोजकों पर प्राथमिकी का निर्देश दिया गया। संबंधित पदाधिकारियों द्वारा उनकी काउंसलिंग और पुनर्वास के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। इन दो भट्ठों के अलावा जोबरोइया, चमराही, बेलचंपा आदि इलाकों में अवस्थित कुछ ईंट भट्ठों का भी निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा सभी ईंट भट्ठों के मालिकों को सख्त निर्देश दिया गया कि नियमानुसार ईंट भट्ठों का संचालन करना सुनिश्चित करेंगे। यदि जांच के क्रम में कोई भी भट्ठा नियम विरुद्ध संचालित पाया जाता हैं तो उसे अवैध घोषित करते हुए भट्ठा संचालक पर कठोर कारवाई की जाएगी। सभी को निर्देश दिया गया कि वे न्यूनतम मजदूरी का भुगतान जरूर करें तथा श्रम विभाग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप ही काम की शर्तें लागू करें। खनन विभाग द्वारा जितनी संख्या में ईंटों के उत्पादन हेतु अनुमति मिली है उससे अधिक संख्या में ईंटों का उत्पादन नहीं करें।
निरीक्षण के दौरान एसडीओ के साथ मौजूद श्रम-अधीक्षक एवं जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी द्वारा नियोजकों को सख्त चेतावनी दी गई कि बाल श्रमिकों से कार्य कराना गंभीर अपराध है तथा ऐसे मामले प्रकाश में आने पर उल्लंघन कर्ताओं कि विरुद्ध कठोर कारवाई की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान संजय कुमार के साथ श्री संजय आनन्द श्रम अधीक्षक गढ़वा, श्री राजेंद्र उरांव जिला खनन पदादिकारी गढ़वा, श्री
अशोक नायक जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी गढ़वा, श्री राजीव कुमार रवि परियोजना समन्वयक चाइल्ड हेल्प लाइन गढ़वा एवम श्री गणेश कुमार जिला समन्वयक एक्सेस टू जस्टिस प्रोजेक्ट लोहरदगा ग्राम स्वराज्य संस्थान गढ़वा आदि मौजूद थे।