ज्यादा दिनों तक नहीं टीकता है झूठ का बोलबाला : डॉक्टर पातंजली
दिल्ली में जीत पर भाजपा समर्थकों में हर्ष, मिठाइयां बांटी
गढ़वा । दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत प्राप्त होने पर गढ़वा भाजपा के नेता डॉक्टर पातंजली केशरी ने हर्ष व्यक्त करते हुए केंद्रीय और दिल्ली प्रदेश कार्यकारिणी के शीर्ष नेताओं को बधाई दी है । उन्होंने कहा कि आखिरकार जनमत ने साबित कर दिया कि झूठ का बोलबाला ज्यादा दिनों तक टिका का नहीं रह सकता है । सिर्फ आश्वासन की घुंटी पीकर जनता हमेशा के लिए झांसे में नहीं आने वाली है । यह बात प्रमाणिक तौर पर नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल की हार और प्रवेश वर्मा की जीत के बाद साबित भी हो चुकी है । उन्होंने कहा कि दिल्ली में मध्यम वर्ग के लोग काफी संख्या में निवास करते हैं । 12 लाख रुपए तक की वार्षिक आय पर कर छूट की घोषणा के साथ एक बार सेवा का मौका देने की मांग पर जनता जनार्दन ने दिल्ली राज्य का भी बागडोर भाजपा के हाथों में सौंप दिया है । इसमें दो राय नहीं कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ सबका विकास चाहते हैं । अब देश के विकास की गति और बढ़ेगी और भारत विश्व गुरु की गरिमा पुनः प्राप्त करेगा ।
मौके पर डॉक्टर अब्दुल मन्नान, इश्तियाक रजा, दामोदर राम, डॉक्टर मनोज दास, डॉक्टर आदित्य प्रकाश, डॉक्टर अंजली, सुनील कुमार, संगीता कुमारी, खुशी कुमारी, शुभम रंजन, मोहम्मद जावेद सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।