जेल से आकर कैदी परीक्षा में हुआ शामिल Garhwa

जेल से आकर कैदी परीक्षा में हुआ शामिल

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
गढ़वा : जिले के कांडी प्रखण्ड के दो परीक्षा केंद्र पर शनिवार को इंटरमीडिएट की परीक्षा कदाचार मुक्त व शांति पूर्ण सम्पन्न हुआ।
जमा दो उच्च विद्यालय कांडी सेंटर पर कला संकाय में 464 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए जबकि दो अनुपस्थित रहे विज्ञान संकाय में 17 व वाणिज्य संकाय में 01 परीक्षा लिखे। शोणभद्र आदर्श इंटर कॉलेज सेंटर पर कला संकाय में 364 उपस्थित थे। जबकि 02 अनुपस्थित थे। विज्ञान संकाय में 171 परीक्षा लिखे जबकि 01 अनुपस्थित थे। 
उधर शोनभद्र आदर्श इंटर कॉलेज सेंटर पर आज एक कैदी जेल से आकर इंटर की परीक्षा में शामिल हुआ। वह पुलिस की निगरानी में परीक्षा लिखा। वह रौल कोड 32036 जमा 02 उच्च विद्यालय कांडी का स्टूडेंट्स है।

Latest News

संघ के शताब्दी वर्ष व भारतीय संविधान के 75 वर्ष  पूरा होने पर संस्कार भारती भी करेगी कार्यक्रमों का आयोजन : नीरज श्रीधर 'स्वर्गीय Garhwa