बीपी डीएवी पब्लिक स्कूल में छात्र- छात्राओं के लिए मेडिकल किट और वेट मशीन वितरण किया गया Garhwa

बेहतर शिक्षा के लिए स्वस्थ रहना जरूरी : डॉ. पातंजली
गढ़वा । आर.पी. एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट की और से फरठिया स्थित बीपी डीएवी पब्लिक स्कूल में छात्र- छात्राओं के लिए मेडिकल किट और वेट मशीन वितरण किया गया। छात्रहित में किए गए इस कार्य के लिए बीपी डीएवी स्कूल के प्राचार्य आर. के. सिन्हा ने आर.पी. एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के निदेशक डॉक्टर पातंजली केशरी को  शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया ।
 इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए ट्रस्ट के निदेशक डॉक्टर पातंजली केशरी ने कहा कि बेहतर शिक्षा के लिए स्वस्थ रहना जरूरी है । स्वस्थ जीवन शैली से हमारा सर्वांगीण विकास संभव है । साथ ही दीर्घकालीन जीवन खुशहाल तरीके से व्यतीत होता है । हमें सुबह में व्यायाम करना चाहिए और रात में समय अनुसार सो जाना चाहिए । इससे सुबह में जगने के बाद हम नई ऊर्जा से भरपूर खुशहाल महसूस करते हैं । तनाव मुक्त जीवन से हमारे अंदर सीखने की क्षमता बढ़ जाती है । उन्होंने छात्रों से मोबाइल का प्रयोग जरूरत पड़ने पर ही करने की बात कही । उन्होंने कहा कि मोबाइल के साथ प्रति आकर्षण हमारा मानसिक और शारीरिक संतुलन बिगाड़ रहा है । संतुलित आहार, पर्याप्त नींद, अनुशासन, व्यायाम, लक्ष्य के प्रति दृढ़ संकल्प होकर कार्य करने से हम अपने जीवन में कामयाब हो सकते हैं । 
    बीपी डीएवी स्कूल के प्राचार्य आरके सिन्हा ने कहा कि मेडिकल किट आपातकालीन समय के लिए उपयोगी साबित होता है । उन्होंने स्कूल को फर्स्ट एड बॉक्स और वेट मशीन प्रदान करने के लिए डॉक्टर पातंजली केशरी को धन्यवाद दिया ।    साथी ही इसी तरह अपने जन कल्याणकारी कार्यों में भविष्य में भी इस स्कूल को सूचीबद्ध करने की बात कही । उन्होंने कहा कि शिक्षा का मतलब स्वयं को जानना है । आदर्श जीवन  से बेहतर चरित्र का निर्माण होता है । हम समृद्ध जीवन व्यतीत करते हैं । 
 मौके पर राजेश कुमार, शंभू त्रिपाठी, मुन्ना केशरी, अब्दुल मन्नान, डॉक्टर इश्तियाक रजा सहित काफी संख्या में स्कूल के छात्र-छात्राएं और गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

Latest News

विद्यालय में शिक्षकों की कमी से 450 बच्चों का भविष्य अंधकार में Kandi