भवनाथपुर कैलान के झूरही टोला में विधिक जागरूकता कार्यक्रम किया गया Bhawnathpur

भवनाथपुर से संवाददाता अयोध्या कुमार 

भवनाथपुर;माननीय सर्वोच्च न्यायालय नालसा नई दिल्ली के निर्देशन में उच्च न्यायालय झालसा रांची के मार्गदर्शन में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष श्री नलिन कुमार सचिव रवि चौधरी के आदेश से 90 दिवसीय आउटरीच अभियान के तहत आज दिनांक ०5फरवरी 2025 को भवनाथपुर कैलान के झूरही टोला में विधिक जागरूकता कार्यक्रम किया गया
 जिसमें plv अरविंद तिवारी  ने ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलने वाले लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दिया।उसे लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जिसमें स्वयं सहायता समूह की बहने कामकाजी महिलाओं को  बैंक के द्वारा ऋण लेकर अपना निजी रोजी रोजगार  के  बारे में बतलाया , बच्चों के साथ घर परिवार सहित नशा नहीं करने की आदत इससे बच्चे देखकर सीख जाएंगे एवं नशा का व्यापार करना जुर्म है , 18 साल  लड़की  की शादी, 21 वर्ष लड़का एवं बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ, के बारे में जानकारी दिया गया  जिसमें विपिन अगरिया कितना उम्र हो गया  जिनका उम्र लगभग 30 वर्ष है दोनों पैर 2003 के एक्सीडेंट में कट गया है उन्हें चलने में काफी परेशानी है सरकार से उनका गुहार है कि हमें ट्राई साइकिल दिलाया जाए कि हम अपना कहीं आना-जाना अपना भरण पोषण कर सकें। वहीं अमेरिका अगरिया जिनकी पत्नी स्वर्गीय प्रेम कालिया देवी 5 साल पहले गुजर गई हैं उनके तीन अनाथ बच्चे हैं उन्हें ₹4000 प्रतिमाह स्पॉन्सरशिप के लिए आगे की प्रक्रिया शुरू गई है  बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र आधार बैंक अकाउंट कुछ भी नहीं है   जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई है।

Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda