पत्रकार आशीष पांडेय की नानी सुलक्षणा कुंवर(94 वर्ष) का निधन Shri Banshidhar Nagar

श्री बंशीधर नगर
पत्रकार आशीष पांडेय की नानी सुलक्षणा कुंवर(94 वर्ष) का निधन हो गया है।
 उन्होंने बिलासपुर स्थित आवास में अंतिम सांस ली। वे कई दिनों से बीमार चल रही थी। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है। वे अपने पीछे तीन बेटा और चार बेटी सहित भरा पूरा परिवार छोड़ चल गई है। अंतिम संस्कार गांव स्थित श्मशान घाट पर किया जाएगा जहां उनके बड़े पुत्र शैलेन्द्र मिश्रा मुखाग्नि देंगे। उनके पुत्र वीरेंद्र मिश्रा, संजय मिश्रा और पोता आलोक मिश्रा अधिवक्ता हैं। निधन पर स्थानीय पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया है। शोक व्यक्त करने वालों में आशीष अग्रवाल, पप्पू पांडेय, गौरव पांडेय, उज्ज्वल विश्वकर्मा, उपेंद्र कुमार, राशिद अनवर, शुभम जायसवाल, अरमान खान, ज्वाला कमलापुरी सहित कई लोगों का नाम शामिल है।

Latest News

बुनियादी विद्यालय सेमौरा में झंडोतोलन का समय सारणी हुआ निर्धारित Kandi