ब्राइट स्टार पब्लिक स्कूल बीरबल मे आन बान शान से फहराया गया तिरंगा sagma





रामानन्द प्रजापति 


सगमा: प्रखण्ड क्षेत्र के बीरबल गांव में चल रहे मान्यता प्राप्त ब्राइट स्टार पब्लिक स्कूल में प्रधानाध्यापिका बेबी खातून, जिला परिषद सदस्य अंजू यादव, प्रखण्ड प्रमुख अजय साह, पूर्व जिला परिषद सदस्य नंद गोपाल यादव,विद्यालय अध्यक्ष मो. इसहाक अंसारी, समाज सेवी राजू जायसवाल के द्वारा शान से फहराया गया तिरंगा। वहीं मुख्य अतिथियों को आने के बाद सभी को अंग वस्त्र वह गुलदस्ता देखकर सम्मानित किया गया। मुख्य रूप से धुरकी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार, एसआई शैलेंद्र कुमार, J.M.M नेता ताहिर अंसारी, दीपक प्रताप देव,  प्रखण्ड प्रमुख अजय साह,डा0 हरिदास यादव, ग्रामीण पुलिस गुलाब पासवान को सम्मानित किया गया।मौके पर संबोधित करते हुए J.M.M नेता ताहिर अंसारी ने कहा कि बीरबल गांव में इंग्लिश मीडियम का स्कूल चलना और खोलना बहुत ही महानता है। जो इस गांव घर के बच्चे पहले शिक्षा लेने के लिए बाहर के स्कूल में जाते थे। अब वही शिक्षा इस गांव के ब्राइट स्टार पब्लिक स्कूल में मिल रहा है। मैं अपने ओर से इस विद्यालय के निर्देश सहित प्रधानाध्यापिका एवं सभी विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं को मैं अपने ओर से हार्दिक अभिनंदन और स्वागत करता हूं। वही संबोधित करते हुए J.M.M नेता दीपक प्रताप देव ने कहा कि इस स्कूल के छात्र छात्राओं ने  एक से एक बढ़कर झांकी, नाटक निकाली गई। जिससे देखने वालों का मन मोह लिया। वहीं थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने कहा कि आज के समय में शिक्षा बहुत जरूरी है, शिक्षा ऐसा चीज है की हासिल कर जाने के बाद किसी को इसमें हिस्सा नहीं देना पड़ता है। पढ़ेंगे लिखेंगे तब तभी होशियार बनेंगे, मैं ईश्वर से यही कामना करता हूं कि इस विद्यालय में पढ़ने वाले सभी बच्चे एवं बच्चियां मन लगाकर पढ़ें और आने वाले भविष्य में काम आवे, सरकार के द्वारा नारा भी दिया गया है "आधी रोटी खाएंगे फिर भी स्कूल जाएंगे"। वहीं विद्यालय के निर्देशक के द्वारा संबोधित करते हुए बताया कि हमारे विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं बच्चों को पढाने के प्रति अहम भूमिका निभाते हैं। हमारे विद्यालय में बच्चे पढ़कर अच्छा अंक प्राप्त कर के अपने गांव, प्रखण्ड सहित अप
ब्राइट स्टार पब्लिक स्कूल बीरबल मे आन बान शान से फहराया गया तिरंगा 
रामानन्द प्रजापति 


सगमा: प्रखण्ड क्षेत्र के बीरबल गांव में चल रहे मान्यता प्राप्त ब्राइट स्टार पब्लिक स्कूल में प्रधानाध्यापिका बेबी खातून, जिला परिषद सदस्य अंजू यादव, प्रखण्ड प्रमुख अजय साह, पूर्व जिला परिषद सदस्य नंद गोपाल यादव,विद्यालय अध्यक्ष मो. इसहाक अंसारी, समाज सेवी राजू जायसवाल के द्वारा शान से फहराया गया तिरंगा। वहीं मुख्य अतिथियों को आने के बाद सभी को अंग वस्त्र वह गुलदस्ता देखकर सम्मानित किया गया। मुख्य रूप से धुरकी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार, एसआई शैलेंद्र कुमार, J.M.M नेता ताहिर अंसारी, दीपक प्रताप देव,  प्रखण्ड प्रमुख अजय साह,डा0 हरिदास यादव, ग्रामीण पुलिस गुलाब पासवान को सम्मानित किया गया।
मौके पर संबोधित करते हुए J.M.M नेता ताहिर अंसारी ने कहा कि बीरबल गांव में इंग्लिश मीडियम का स्कूल चलना और खोलना बहुत ही महानता है। जो इस गांव घर के बच्चे पहले शिक्षा लेने के लिए बाहर के स्कूल में जाते थे। अब वही शिक्षा इस गांव के ब्राइट स्टार पब्लिक स्कूल में मिल रहा है। मैं अपने ओर से इस विद्यालय के निर्देश सहित प्रधानाध्यापिका एवं सभी विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं को मैं अपने ओर से हार्दिक अभिनंदन और स्वागत करता हूं। वही संबोधित करते हुए J.M.M नेता दीपक प्रताप देव ने कहा कि इस स्कूल के छात्र छात्राओं ने  एक से एक बढ़कर झांकी, नाटक निकाली गई। जिससे देखने वालों का मन मोह लिया। वहीं थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने कहा कि आज के समय में शिक्षा बहुत जरूरी है, शिक्षा ऐसा चीज है की हासिल कर जाने के बाद किसी को इसमें हिस्सा नहीं देना पड़ता है। पढ़ेंगे लिखेंगे तब तभी होशियार बनेंगे, मैं ईश्वर से यही कामना करता हूं कि इस विद्यालय में पढ़ने वाले सभी बच्चे एवं बच्चियां मन लगाकर पढ़ें और आने वाले भविष्य में काम आवे, सरकार के द्वारा नारा भी दिया गया है "आधी रोटी खाएंगे फिर भी स्कूल जाएंगे"। 
वहीं विद्यालय के निर्देशक के द्वारा संबोधित करते हुए बताया कि हमारे विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं बच्चों को पढाने के प्रति अहम भूमिका निभाते हैं। हमारे विद्यालय में बच्चे पढ़कर अच्छा अंक प्राप्त कर के अपने गांव, प्रखण्ड सहित अपने माता पिता के साथ साथ शिक्षक का नाम रोशन करते हैं। मंच का संचालन सहगोगी शिक्षक सुनील यादव के द्वारा किया जा रहा था। इस मौके पर स्कूल सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं ग्रामीण मौजूद थे।

Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi