दुकानदार संघ की बैठक प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी राकेश सहाय की अध्यक्षता में की गयी। Kandi

फोटो-दुकानदारों को संबोधित करते जविप्र दुकानदार संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष।
साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी-प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में बुधवार को जविप्र दुकानदार संघ की बैठक प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी राकेश सहाय की अध्यक्षता में की गयी।इस बैठक में खाद्यान्न वितरण से सम्बंधित कई विन्दुओं पर चर्चा किया गया।प्रखण्ड के लगभग एक दर्जन ऐसे दुकानदार चना दाल वितरण की समीक्षा में पाए गए जिनका वितरण प्रतिशत काफी कम पाया गया।उन सभी 9  दुकानदारों को सख्त हिदायत दिए गए कि आप के विरुद्ध क्यों नही दुकान निलंबन की कार्रवाई की जाए।एमओ ने बताया कि दुकानदारों द्वारा
 चना दाल वितरण में गंभीर लापरवाही बरतने वाले 9 लोगों को निलंबित करने के अनुशंसा की गई है।नवंबर माह का चना दाल इन्हें दिसंबर माह में उपलब्ध कराया गया था मगर जनवरी महीना समाप्ति की ओर है और कुछ डीलरों के द्वारा एक परसेंट चना दाल का भी वितरण नहीं किया गया है।स्पष्ट रूप से इसमें राशन डीलर की मनमानी प्रतीत होती है।। अतः उपायुक्त महोदय से निलंबित करने के अनुशंसा की गई है।जिन डीलरों के द्वारा चना दाल वितरण में लापरवाही बरती गयी है उनमें बिंदु कुमार शून्य प्रतिशत ,कृष्णा राम 1 प्रतिशत,शिव प्रसाद गुप्ता 5 %,चांद स्वंय सहायता समूह शून्य,नरेश राम शून्य,ललित स्वयं सहायता समूह शून्य,जागृति स्वंय सहायता समूह 36 प्रतिशत,राम विजय राम 25 प्रतिशत व सुमन स्वयं सहायता समूह ने 34 प्रतिशत ही दाल का वितरण किया है।साथ ही सभी डीलरों को यह सख्त हिदायत दिए गए कि आप सभी ससमय राशन का उठाव व महीना के अंतिम तारीख के अंदर राशन का वितरण करना सुनिश्चित करें अन्यथा वैसे डीलरों का लाइसेंस रद्द करने का अनुशंसा कर दी जाएगी।
आज की बैठक में गोदाम प्रभारी शाहिद अंसारी, जविप्र दुकानदार संघ के जिलाध्यक्ष कामेश्वर दुबे,प्रखण्ड अध्यक्ष व्रज मोहन मिश्रा,हरिनाथ चंद्रवंशी,शम्भू प्रसाद गुप्ता ,बृज मोहन दुबे,राम विजय राम सहित सभी डीलर उपस्थित थे।

Latest News

फॉरेंटेज स्किल सेंटर में प्लेसमेंट ड्राइव, 21 प्रशिक्षु 'केयर एट होम' रांची के लिए चयनित Garhwa