मुखिया अमीत कुमार दुबे के द्वारा जादू का खेल का फीता काट कर किया गया शुभारंभ Kandi

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी/गढ़वा: जिले के कांडी प्रखंड छेत्र अंतर्गत पतीला पंचायत के बेलहथ खेल मैदान में पंचायत के युवा मुखिया सह मुखिया संघ अध्यक्ष अमीत कुमार दुबे के द्वारा जादू का खेल का फीता काट कर किया गया शुभारंभ
 शुक्रवार को युवा मुखिया अमित कुमार दुबे ने फीता काट कर तथा कलाकारों को अंगवस्त्र से सम्मानित कर खेल का शुभारंभ किया बताते चलें की खेल का कलाकार उपेंद्र बघेल के द्वारा इस खेल में अजीबोगरीब कारनामों से जलवा बिखेरा गया जिसे देख दर्शक भी चकित रहे कलाकार उपेंद्र बघेल ने अपने कलाकारी से जिंदा व्यक्ति को जमीन के अन्दर गाड़ कर फिर उसे दूसरे दिन बाहर निकालने तथा साइकिल पर सवार होकर साइकिल का बिना हैडल पकड़े साइकिल चलाना तथा साइकिल चलाते चलाते अस्नान करना अपने शरीर पर ट्यूब लाइट फोड़ने जैसा कई हैरत अंगेज कारनामों का जलवा बिखेरे जिसे देख दर्शकों के खूब स्नेह लुटाया 
वहीं युवा मुखिया अमित कुमार दुबे ने कहा की ये जिंदादिल कलाकार हैं बड़े कलाकार और बड़े चेहरे को तो लोग खूब सराहते हैं लेकिन असल में ऐसे छोटे छोटे कलाकारों पर कोई ध्यान नहीं देता जिससे ये छोटे कलाकार दबे रह जाते हैं जरूरत है तो बस इनको एक मौका देने की फिर ये जो हमारे गांव घर के छोटे कलाकार है ये भी कुछ बड़ा कर दिखाने की छमता रखते आज जरूरत है इनके प्रतिभा को पहचानने की जिससे इन छोटे कलाकारों को भी आगे बढ़ाया जा सके

Latest News

फॉरेंटेज स्किल सेंटर में प्लेसमेंट ड्राइव, 21 प्रशिक्षु 'केयर एट होम' रांची के लिए चयनित Garhwa