प्रखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। Kandi

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी(गढ़वा) : प्रखण्ड कार्यालय के प्रांगण में मंगलवार को प्रखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। 
जहां प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी गोविंद सेठ, कांडी मुखिया विजय राम व पंचायत समिति सदस्य ममता देवी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग को ले कर अलग-अलग स्टॉल लगाए गए थे। जहां टीबी के लिए 31, सुगर 20, मलेरिया 10, कुष्ठ रोग 05, दांत-मुंह 22, एनसीडी 18, स्किल 15, आयुष विभाग के तहत आयुर्वेद 53, परिवार नियोजन 214, अंतरा सुई 30, नेत्र 63, अर्श 30, एनसी व नियमित प्रतिरक्षण 20, आयुष्मान कार्ड 29 व ओपीडी के लिए 200 लोगों ने अपना स्वास्थ्य जांच कराकर दवा ली। 
मौके पर डॉक्टर शब्द प्रकाश सिन्हा, बीडीएम शिव कुमार, एसटीएस कन्हया कुमार, पीएमडब्ल्यू राजीव रंजन, एनसीडी कुंदन कुमार, अशोक कुमार, गुप्तेश्वर मिश्रा, दीपक कुमार मिश्रा सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।

Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi