डीजे के प्रयोग पर पूर्णतः प्रतिबंध - Kandi

फोटो-डीजे संचालकों के साथ बैठक करते थाना प्रभारी ।
साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी -थाना के सभागार में प्रखण्ड के सभी डीजे संचालकों व सरस्वती पूजा आयोजकों के साथ एक बैठक थाना प्रभारी अविनाश राज की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।थाना प्रभारी ने सभी सरस्वती पूजा आयोजकों व डीजे संचालकों को स्पष्ट रूप से निर्देश देते हुए कहा कि डीजे के प्रयोग पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।उन्होंने कहा कि अगर इस निर्देश का अनुपालन में कहीं से कोई कोताही की सूचना मिलती है तो उक्त पूजा आयोजन कमिटि व सम्बंधित डीजे संचालक के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी साथ ही डीजे सहित सभी उपकरण को जब्त कर लिया जाएगा।
इस प्रतिबंध का मुख्य उद्देश्य थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल करना और ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करना है।उन्होंने कहा कि यह सभी की जिम्मेदारी बनती है कि वे प्रशासन के आदेशों का अनुपालन करें और सांस्कृतिक आयोजनों को शांतिपूर्ण और नियमों के अनुसार संपन्न करें।थाना प्रभारी ने स्थानीय लोगों से भी अपील करते हुए कहा है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करे और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर पुलिस को सूचित करें।आप सभी सरस्वती पूजा को शौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण सम्पन्न करें।पुलिसप्रशासन सभी के सहयोग की अपेक्षा करती है।

Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi