छात्र छात्राओं के बीच किया गया स्कूल ड्रेस का वितरण Kandi

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
गढ़वा/कांडी: प्रखंड छेत्र अंतर्गत बुनियादी विद्यालय सेमौरा के प्रांगण में विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के बीच किया गया स्कूल ड्रेस का वितरण 
बताते चलें कांडी प्रखंड के सरकोनी पंचायत अंतर्गत बुनियादी विद्यालय सेमौरा में पंचायत के मुखिया सुबोध कुमार वर्मा तथा प्रभारी प्रधानाध्यापक पुरूषोतम कुमार द्विवेदी के द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के बीच बालिका दिवस के अवसर पर स्कूल ड्रेस का वितरण किया गया स्कूल के प्रधानाध्यापक पुरूषोतम कुमार द्विवेदी ने कहा कि हर विद्यालय में ड्रेस कोड होना अनिवार्य है जिससे बच्चों के बीच समानता बनी रहे वहीं पंचायत के युवा मुखिया सुबोध कुमार वर्मा ने कहा की स्कूल में ड्रेस कोड का होना विद्यालय के सभी बच्चों के बीच समानता को दर्शाता है। ड्रेस कोड बनाने के पीछे वैसे तो कई वजह है।लेकिन सबसे बड़ी वजह यह है। की बच्चों कपड़े को लेकर काफी उत्साहित रहते है। ऐसे में बच्चों के बीच अमीरी और गरीबी का भेद भाव, उच्च नीच का भेद भाव को खत्म कर के एक सम्मान रूप से सभी को एक ही कतार में खड़ा करना है। क्यूंकि स्कूल में पढ़ने वाले सारे बच्चों के माता पिता अमीर नहीं होते ऐसे में उन गरीब बच्चों के बीच मानसिक असहजता बन जाती है। जिनके पास अच्छे और नए कपड़े लेने पैसे नहीं होते ऐसे बच्चे भेद भाव महसूस करने लगते हैं ऐसे में विद्यालय में ड्रेस कोड होने से विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के बीच एक समानता देखने को मिलती है। 
साथ ही साथ विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के बीच अपना एक अलग पहचान होता है।

Latest News

बिजली करंट के चपेट में आने से रोजगार सेवक के इकलौते पुत्र की मौत Kandi