साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी। अब प्रखंड क्षेत्र के लोगों को अच्छी क्वालिटी के कपड़े लेने जानें के लिए कांडी से बाहर नहीं जाना पड़ेगा क्योंकि शुक्रवार को मुख्य बाजार से कांडी - मझिआंव मुख्य सड़क के किनारे केशू कलेक्शन खुल गया है।
विदित हो कि बुजुर्ग जगन्नाथ प्रसाद, जायंट्स क्लब के पूर्व अध्यक्ष ध्रुव केसरी, कांडी मुखिया विजय कुमार, जिला परिषद् सदस्य उत्तरी प्रतिनिधि दिनेश कुमार ने संयुक्त रूप से पूजा अर्चना कर फीता काटकर नए प्रतिष्ठान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर केशु कलेक्शन के संचालक सूरज कुमार गुप्ता ने बताया कि इस नए प्रतिष्ठान के खोलने का मुख्य उद्देश्य यह है कि अपने ग्राहकों को कम दामों में अच्छी क्वालिटी के कपड़े अपने कांडी बाजार में ही उपलब्ध हो। क्योंकि ग्राहकों को अच्छे कपड़ों की खरीदारी के लिए कांडी से बाहर गढ़वा या मेदनीनगर जैसे शहरों में जाना पड़ता था परंतु हमारे नए प्रतिष्ठान केशू कलेक्शन के खुल जाने से लोगों को बढ़िया क्वालिटी के कपड़े अपने कांडी में ही मिलेंगे।