जिसकी अध्यक्षता बीडीओ राकेश सहाय ने की।बैठक में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2025 को झंडोतोलन को लेकर समय निर्धारण किया गया।प्रखण्ड विकास कार्यालय पर 8:30 बजे,कांडी थाना 8:45 बजे,बीआरसी कसर्यालय 8:55 बजे,जमा दो उच्च विद्यालय कांडी 9:05 बजे,ओपी हरिहर पुर 9:15 बजे,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कांडी 9:20 बजे,कन्या मध्य विद्यालय कांडी 9:25 बजे,उत्क्रमित उच्च विद्यालय डूमरसोता 9:35बजे,सभी पंचायत मुख्यालय 9:40 बजे,झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक 9:45 बजे,एसबीआई बैंक 9:50 बजे,यूनियन बैंक कांडी 9:55 बजे,शंकर प्रताप देव उच्च विद्यालय हरिहर पुर 10 बजे ,पशु अस्पताल 10:05 बजे,शोणभद्र आदर्श महाविद्यालय कांडी 10:10 बजे,लक्ष्मी चंद्रवंशी कन्या उच्च विद्यालय कांडी 10:20 बजे व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कांडी में 10:30 बजे सुबह में तिरंगा झंडा फहराया जाएगा।साथ ही आज की बैठक में प्रखण्ड के सभी 16 पंचायत मुख्यालय में झंडोतोलन को लेकर कर्मियों की प्रतिनियुक्त भी किया गया।