फोटो-ग्राम सभा में शामिल पंचायत की ग्रामीण जनता।
साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी-प्रखण्ड के शिवपुर पंचायत कार्यालय के सभागार में रविवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया।बैठक की अध्यक्षता पंचायत मुखिया सोनी देवी ने की।इस ग्राम सभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत अयोग्य लाभुकों को चिन्हित करते हुए वैसे अयोग्य लाभुकों को सूची से हटाया जा सके ताकि प्राथमिकता के आधार पर योग्य लाभुकों का नाम चयन किया जा सके।मुखिया सोनी देवी ने बताया कि सूची के अनुसार जॉब कार्ड में त्रुटि के अनुसार 25 लोगों को अयोग्य किया गया है।पंचायत सेवक मुकेश कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में पंचायत में 101 लोगों का नाम सूची में दर्ज है।जिनमें 75 आवास पूर्ण कर लिया गया है।उन्होंने बताया कि तीन चार दिनों के अंदर सभी 25 लोगों का भौतिक सत्यापन सर्वे के अनुसार होगा।उसके बाद पीएम आवास की सूची स्पष्ट होगा।बैठक में मुखिया प्रतिनिधि अरुण राम, बीडीसी प्रतिनिधि लव कुश कुमार रवि, वार्ड सदस्य उमेश साह,इसराइल अंसारी,पंचायत स्वंय सेवक ऋषि कुमार पाण्डेय, रोजगार सेवक सहित बड़ी संख्या में महिला पुरूष शामिल थे।