मां पार्वती नर्सिंग होम का विधिवत फीता काट कर किया गया उद्घाटन Kandi

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी(गढ़वा): मां पार्वती नर्सिंग होम का विधिवत फीता काट कर किया गया उद्घाटन
 जिले के कांडी प्रखंड छेत्र अंतर्गत गाड़ा खुर्द पंचायत के सुंडीपुर में सोमवार को मुखिया संघ के अध्यक्ष सह पतीला पंचायत के युवा मुखिया अमित कुमार दुबे के द्वारा मां पार्वती नर्सिंग होम का विधिवत फीता काट कर उद्घाटन किया गया जानकारी देते हुए एमबीएस जेनरल फिजिशियन डॉक्टर मनोज कुमार ने बताया की पूरे कांडी प्रखंड में ये पहला ऐसा नर्सिंग होम होगा जहां मरीज को बेहतर से बेहतर सुविधा देते हुए अनुभवी चिकित्सक के द्वारा इलाज कराया जाएगा उन्होंने बताया की हमारे यहां डायलेसिस, बुखार, मलेरिया सहित अन्य प्रकार की जेनरल बीमारियों का भी बेहतर इलाज किया जाता है डॉक्टर मनोज ने बताया की हमारे यहां डीलेभरी, बवासीर, हर्निया सहित सभी प्रकार के रोगों का इलाज तथा ऑपरेशन किया जाता है 
मौके पर गाड़ा खुर्द पंचायत के उप मुखिया अनीत द्विवेदी उर्फ नान गंउआ, लालो दुबे, अभय दुबे, कंपाउंडर रोहित कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa