रामा साहू ने बीएनटी संत मैरी को छह विकेट से और ज्ञान निकेतन बेलचम्पा ने साउथ पॉइंट को दो विकेट से हराकर फाईनल में प्रवेश किया। Garhwa

रामा साहू और ज्ञान निकेतन फाईनल में

गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता जूनियर वर्ग 
फोटो: मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार देते प्रतियोगिता के अध्यक्ष मदन प्रसाद केशरी और अन्य
गढ़वा
23 वी गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में रामा  साहू ने बीएनटी संत मैरी को छह विकेट से और ज्ञान निकेतन बेलचम्पा ने साउथ पॉइंट को दो विकेट से हराकर फाईनल में प्रवेश किया।
पहले मैच में  बीएन टी संत मैरी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नकी  के 34 रन के सहारे 70 रन बनाए। रामा साहू की टीम की और से कवि राज ने तीन ,अंश ने दो विकेट लिया। जबाबी पारी खेलने उतरी  रामा साहू की टीम मयंक के 27 रन के सहारे चार विकेट खोकर जीत दर्ज करते होए पहली बार फाईनल में प्रवेश किया। वही दूसरे मैच में साउथ पॉइंट पब्लिक स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित  ओवर में आयुष के 27  शारिक के 16,अबान के 18 रन के सहारे 99 रन बनाए। ज्ञान निकेतन की ओर से उज्जवल ने तीन विकेट  लिया। जबाबी पारी खेलने उतरी ज्ञान ज्ञान निकेतन फहीम और नंदन के 22, 22  रन के सहयोग से आठ विकेट खोकर जीत दर्ज कर फाईनल में प्रवेश किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार फहीन और कविराज को प्रतियोगिता  के अध्यक्ष मदन प्रसाद केशरी ने प्रदान किया।
 इस मौकेकोषाध्यक्ष कमलेश कुमार दुबे, अभिषेक द्विवेदी, मनीष उपाध्याय,  रोहन तिवारी, आकाश,  धीरज प्रबीन मिश्रा,  प्रिंस खान,  मनोज तिवारी,नमन आकाश कुमार,नैतिक, हेमंत, गोलू दास सहित कई लोग उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa