ज्ञान निकेतन शांति निवास को हराकर सेमीफाइनल मे Garhwa

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट 

ज्ञान निकेतन शांति निवास को हराकर सेमीफाइनल मे
गढ़वा के संस्कृति का पालन कीजिए: अलखनाथ पांडेय
गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता सीनियर वर्ग 

फोटो मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देते हैं प्रतियोगिता के संरक्षक अलकनाथ पांडे और अन्य
गढ़वा
जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति के तत्वाधान में खेले जा रहे हैं  23 वी गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के 20वे दिन सीनियर वर्ग के मैच में ज्ञान निकेतन बेलचंपा की टीम ने शांति निवास हाई स्कूल को 22 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, वहीं दूसरे मैच में बीपीडीएवी ने  रोमांचक मुकाबले में आरके पब्लिक स्कूल मझिआंव को चार रन से हराकर क्वार्टर फाइनल प्रवेश किया। गोविंद हाई स्कूल के मैदान मैच से पूर्ब प्रतियोगिता के संरक्षक अलखनाथ पांडे ने खिलाड़ियों से परिचय प्रतिकार और सिक्का उछाल कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। ज्ञान निकेतन बेलचंपा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित सात ओवर में दिव्यांश के 34 और हेमंत के 17 रनों के सहयोग से 83 रनों का स्कोर खड़ा किया। शांति निवास स्कूल की ओर से आदर्श और शिवम ने दो-दो विकेट और वरुण ने एक विकेट प्राप्त किया जवाबी पारी खेलने उतरी शांति निवास की टीम निर्धारित ओवरों में 9 विकेट खोकर 61 रन ही बना पाई शांति निवास की ओर से सत्यम और ऋषभ ने 15, 15 रन बनाए । ज्ञान निकेतन बेलचंपा की ओर से अनुराग ने तीन और नीतीश ने दो विकेट लिया। दूसरे मैच में बीपीडीएवी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में ऋषभ ने 40 और सत्यम के 17 रन के सहयोग से सात ओवर में 103 रन बनाएं। आरके पब्लिक स्कूल मझिआंव की ओर से अरुण ओर मंजुला ने दो दो विकेट प्राप्त किया। जबाबी पारी खेलने उतरी आरके पब्लिक स्कूल की टीम आठ विकेट पर 99 रनों पर ही सिमट गई। टीम की और से अंश ने 32 रन बनाए। बीपी डीएवी की ओर से सत्यम और प्रत्यूष ने दो दो  विकेट लिया।
 मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ज्ञान निकेतन बेलचंपा के दिव्यांश को बीपीडीएवी के ऋषभ  को प्रतियोगिता के संरक्षक अलखनाथ पांडे, पूर्व खिलाड़ी विनोद कमलापुरी और गढ़वा में क्रिकेट के संस्थापक सह पूर्ब खिलाड़ी सच्चिदानंद धर दुबे ने प्रदान किया। इस मौके पर संरक्षक अलखनाथ पांडे ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी लोग अनुशासित होकर  खेल को खेलें। अंपायर के निर्णय को हर हाल में माने। उन्होंने कहा कि सभी लोग  सम्मान देने का काम करें, सम्मान देने से  सम्मान  घटता नही बढ़ता ही है। गढ़वा के संस्कृति का पालन कीजिए  गढ़वा के लोग एक दूसरे का सम्मान देने में चूकते नहीं है आप लोग भी इस संस्कृति को बनाए रखें। अपने विद्यालय और जिले का नाम रोशन करें। गढ़वा जिले के   क्रिकेट के संस्थापक सह पूर्व खिलाड़ी सच्चिदानंद धर दुबे ने कहा कि मैदान में आने के बाद पुराने याद ताजा हो गई है खेल के माध्यम से खिलाड़ी जहां मानसिक रूप से परिपक्व होते हैं वहीं शारीरिक रूप से भी मजबूत होते हैं। विनोद कमलापुरी ने कहा कि उन्होंने इस मैदान में क्रिकेट खेल की शुरुआत की उसके बाद 1982 से भारतीय टीम के पूर्व कप्तान अजीत वाडेकर के नाम से  क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जो 12 वर्षों तक चला और उसे रिकॉर्ड को गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता ने तोड़ते हुए अपने 23 वे आयोजन कर रहा है। आयोजन समिति को बधाई देता हूं की राज्य का एकमात्र  प्रतियोगिता है। इस मौके पर उपाध्यक्ष धनंजय सिंह,  उपाध्यक्ष  सह मैच के पर्यवेक्षक सियाराम शरण वर्मा, सचिव आनंद सिन्हा,सह सचिव प्रिंस सोनी, कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार दुबे, अभिषेक द्विवेदी, मनीष उपाध्याय,  रोहन तिवारी, आकाश,  धीरज, प्रबीन मिश्रा,  प्रिंस खान,  मनोज तिवारी,शहजाद खान,नमन आकाश कुमार,नैतिक, हेमंत, गोलू दास सहित कई लोग उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa