जीएन कॉन्वेंट स्कूल में अभिभावकों एवं शिक्षकों की हुई संगोष्ठी। Garhwa

बच्चों के शैक्षणिक विकास पर हुई चर्चा। अभिभावक ध्यान दें तो बच्चों को मिलेगी बेहतर शिक्षा एवं अनुशासन। 
जीएन कॉन्वेंट स्कूल में अभिभावकों एवं शिक्षकों की  हुई संगोष्ठी।
स्थानीय जीएन कॉन्वेंट स्कूल में बच्चों के शैक्षणिक विकास एवं बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए अभिभावक - शिक्षक गोष्टी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक मदन केशरी, सचिव सुषमा केशरी एवं उपप्राचार्य बसंत ठाकुर द्वारा  दीप प्रज्वलित कर किया गया। वहीं उप प्राचार्य के द्वारा स्वागत भाषण दिया गया और  वरिष्ठ शिक्षक संतोष प्रसाद ने आज के बैठक पर  प्रकाश डाला।  
उपस्थित अभिभावकों  को संबोधित करते हुए निदेशक ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे निरंतर बद‌लावों को मद्दे नज़र रखते हुए  समय-समय पर विद्यालय  प्रबंधन अपने कार्यशैली में सकरात्मक परिवर्तन करते आ रहा है जिसमें अभिभावकों की भी अहम भूमिका है। विद्यालय के उत्तरोत्तर विकास के लिए अभिभावकों का समालोचनात्मक सुझाव भी आवश्यक है।, शिक्षक अभिभावक गोष्ठीका मुख्य उद्देश्य बच्चों के शैक्षिक गतिविधि से अवगत कराना है।  जैसा कि जानकारी हो कक्षा 5 वीं और कक्षा 8 वीं में अब अच्छे अंक प्राप्त नहीं होने पर बच्चों को उसी कक्षा में रोक लगाई जाएगी।बैठक में अभिभावकों से बच्चों को विद्यालय में नियमित रूप से  भेजने के साथ-साथ उन्हें साफ-सफाई एवं अनुशासित माहौल में रहने के लिए अवगत कराया गया। अगले सत्र में कई नए कदम उठाने का निर्णय लिया गया जिसके अंतर्गत को प्रत्येक वर्ग को स्मार्ट क्लास के रूप में सुसज्जित कराना, संगीत एवं चित्र-कला को बढ़ावा देना तथा बच्चों को बोलचाल की भाषा में  अंग्रेजी के प्रयोग पर बल देना प्रमुख है। 
 गोष्ठी में आने वाले अभिभावकों को उनके बच्चों की गतिविधि के बारे में बताया गया एवं पूर्व में शिक्षण कार्य में उनकी क्या स्थिति के बारे में जानकारी दी गई। 
कई ऐसे छात्र जो नियमित रूप से होम वर्क बनाकर नहीं लाते हैं, उनके अभिभावकों को इसे पूरा ध्यान देने की जरूरत है। विद्यालय से घर पहुंचने पर उनकी शैक्षणिक गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखने, डायरी चेक करने एवं विद्यालय से मिले गृहकार्य की स्थिति जानने के लिए जागरूक किया गया। वहीं समय समय पर विद्यालय से सम्पर्क स्थापित करने का भी अनुरोध किया गया। कला कौशल के साथ साथ लेखन, पाठन और सही वार्ता सबंधी कार्य कौशलता पर जोर देने की बात की गई।
कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक वीरेंद्र साह, विकास कुमार,नीलम कुमारी, शिवानी कुमारी, पूजा प्रकाश,सुनीता कुमारी खुर्शीद आलम सहित अन्य अभिभावक गण उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन सुषमा केशरी ने की।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa