एसडीओ ने डा. यासीन मिल्लत इंटर कॉलेज का किया भ्रमण, छात्र-छात्राओं से किया संवाद Garhwa

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट 

एसडीओ ने डा. यासीन मिल्लत इंटर कॉलेज का किया भ्रमण, छात्र-छात्राओं से किया संवाद
गढ़वा। अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने गुरुवार को जोबरैया स्थित डॉ यासीन मिल्लत इंटर कॉलेज का भ्रमण कर वहां के प्रबंधन, अध्यापकों तथा छात्र-छात्राओं से संवाद किया। विद्यालय में चल रही शैक्षणिक - गैर शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में भी जानकारी ली। मौके पर मौजूद कॉलेज के संस्थापक एवं प्रबंधन समिति के सचिव डॉक्टर यासीन अंसारी से उन्होंने विद्यालय की विभिन्न उपलब्धियों के बारे में जाना तथा विद्यालय में बेहतर साफ सफाई एवं अनुशासन देखकर उनकी प्रशंसा की।
छात्र-छात्राओं से पूछे भौतिकी व अंग्रेजी के सवाल
विद्यालय भ्रमण के दौरान एसडीओ ने कक्षा ग्यारहवीं के  विज्ञान वर्ग तथा कला वर्ग के छात्र-छात्राओं के बीच पहुंचकर उनसे क्रमशः फिजिक्स तथा अंग्रेजी विषय से जुड़े सवाल पूछे। जिन छात्र-छात्राओं ने सही-सही जवाब दिए उन्हें शाबाशी दी।
 शिक्षकों के साथ बैठक की
मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं की मौजूदगी देख उन्होंने विद्यालय के अनुशासन की तारीफ की। तदुपरांत सभी अध्यापकों के साथ संक्षिप्त बैठक कर विद्यालय की शैक्षणिक प्रणाली के बारे में सरसरी तौर पर जानकारी ली।
 उल्लेखनीय है कि अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार इस विद्यालय की प्रबंधन समिति के पदेन अध्यक्ष हैं।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa