जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त ,गढ़वा के द्वारा सड़क सुरक्षा रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना।
आज दिनांक 03.01.2025 को समाहरणालय परिसर से जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त शेखर जमुआर के द्वारा सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह जागरूकता रथ 01 जनवरी 2025 से लेकर 31 जनवरी 2025 तक चलाया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने बताया कि यह जागरूकता रथ जिले के विभिन्न प्रखंडों में भ्रमण कर सड़क सुरक्षा के आयामों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेगा तथा इसमें लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की जाएगी। उन्होंने अपील किया कि मोटरसाइकिल का परिचालन हेलमेट पहनकर निर्धारित गतिसीमा में करें,चौपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें, सड़कों पर चलने वाले वाहन, चालक एवं आम राहगीरों को भी सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देकर उन्हें जागरूक किए जाएं, परिवहन विभाग, ट्रैफिक पुलिस, शिक्षा विभाग, स्वास्थ विभाग, विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों की भागीदारी से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए लोगों को प्रेरित किए जाएं ताकि सड़क दुर्घटनाओं से बचाव हो सके।
उक्त मौके पर उपविकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, जिला परिवहन पदाधिकारी धीरज प्रकाश सहित जिला परिवहन कार्यालय कर्मीगण मौजूद थे।