एसडीओ आवास से सेवानिवृत्त गृह रक्षक को दी गई विदाई Garhwa

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट 

एसडीओ आवास से सेवानिवृत्त गृह रक्षक को दी गई विदाई
गढ़वा। सदर अनुमंडल पदाधिकारी के सरकारी आवास में कार्यरत गृह रक्षक श्री परशुराम साव को सेवानिवृत्ति के उपरांत गुरुवार को विदाई दी गई। एसडीओ आवास के कर्मियों के बीच परशू काका के नाम से प्रचलित श्री परशुराम पिछले 7 सालों से एसडीओ आवास में कार्यरत थे। मृदुभाषी और मेहनती स्वभाव के चलते आवासीय कार्यालय के सभी कर्मियों के वे खासे चहेते थे। 
श्री परशुराम इसी 31 दिसंबर को सेवानिवृत हुए हैं। गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार एवं उनके सरकारी आवास में कार्यरत सभी कर्मियों ने उन्हें सामूहिक रूप से विदाई देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं अच्छे भविष्य की शुभकामनाएं दी।
 सभी कर्मियों ने उन्हें माला पहनाते हुए उपहार भी प्रदान किये। एसडीओ में कहा कि पद छोटा हो या बड़ा यह मायने नहीं रखता, मायने रखता है कि आपने किसी कार्य को कितनी ईमानदारी और निष्ठा से निभाया है। श्री परशुराम ने ईमानदारी और निष्ठा की बदौलत ही सभी के बीच अपनी    अच्छी छवि बनाई थी।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa