पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में भंडारे का आयोजन किया गया Garhwa

गढ़वा हनुमान मंदिर रंका मोड़ भंडारे का आयोजन
       मझियाओं मोड़ निवासी श्री शिवदास विश्वकर्मा जी के धर्मपत्नी स्वर्गीय फुलपति देवी की  पांचवीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में भंडारे का आयोजन किया गया 
इनके द्वारा 5 वर्षों से यह आयोजन किया जाता रहा है नेक कार्य सोशल वर्कर के सभी सम्मानित कार्यकर्ता उपस्थित रहे यह भंडारा हर मंगलवार को आयोजन सोशल वर्कर के द्वारा किया जाता रहा है अभी तक 58 सप्ताह यह भंडारे का आयोजन हो चुका इस कार्य को देखते हुए भंडारे में लोगों को प्रसाद के रूप में पूड़ी सब्जी बुंदिया मीठा कभी हलवा का वितरण किया जाता रहा है इस तरह से सामाजिक समरसता की भावना आती है हम लोगों से यह सम्मान आग्रह भी करते हैं यह स्थान पर निरंतर इस तरह का भंडारे का कार्य चला रहे लोगों का सहानुभूति  मिलती रहे। 
         फूलपति देवी का सोच रहा हमेशा यह अपने परिवार को दिशा निर्देश देते रहती थी समाज और गरीब से जुड़कर आप लोग रहना हम रहें या ना रहे आज उनकी याद में,
 पांचवीं पुण्यतिथि पर इस भंडारे में आयोजन किया गया 
उपस्थित उनके समस्त परिवार नीरज विश्वकर्मा (बाबू लोहार) पंकज विश्वकर्मा मुख्य रूप से अपने धर्म पत्नी और बच्चे के साथ भंडारे में प्रसाद वितरण किया उपस्थित सुरेंद्र विश्वकर्मा समाजसेवी विजय केसरी जी आकाश केसरी शुभम केशरी उमंग सोनी आदि सभी लोग उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa