स्व.मानमती देवी की पुण्यतिथि पर परिजनों ने बांटा कंबल और मिठाई Bhawnathpur

भवनाथपुर संवाददाता अयोध्या कुमार....

स्व मानमती देवी की पुण्यतिथि पर परिजनों ने बांटा कंबल और मिठाई
भवनाथपुर (गढ़वा) : खरौन्धी प्रखण्ड अन्तर्गत ग्राम तोरेलावा निवासी स्व मानमती देवी की प्रथम पुण्यतिथि पर अपने पैतृक गाँव तोरेलावा में एक कार्यक्रम आयोजित कर उनके पति भवनाथपुर के वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेवी सीताराम पाठक, ज्येष्ठ पुत्र पत्रकार अरविन्द कुमार पाठक, छोटे पुत्र आशीष कुमार पाठक, पौत्र अविनाश कुमार पाठक, अभिषेक कुमार पाठक, आदित्य कुमार पाठक आदि परिजनों ने मिलकर अपने पैतृक गाँव तोरेलावा में वयोवृद्ध, गरीब, असहाय और लाचार व्यक्तियों के बीच गद्देदार कंबल और मिठाई का वितरण किया। 
गाँव के कुछ ऐसे बुजुर्ग जो चलने फिरने में असमर्थ थे वैसे लोगों को उनके घरों पर जाकर ही परिजनों ने उन्हें कंबल और मिठाई दिया। इस मौके पर समाजसेवी पत्रकार सीताराम पाठक ने कहा कि स्व मानमती देवी  मिलनसार, मृदुभाषी और परोपकारी महिला थी। वे हमेशा ही दूसरों की सेवा के लिए तत्पर रहती थी। आज के समय में बहुत कम ही लोग ऐसे होते हैं जो अपने परिवार से पहले दूसरों के परिवार की मदद और भलाई का काम करते हैं। जाड़े के मौसम में गद्देदार और मुलायम कंबल मिलने से अभिभूत बुजुर्ग महिला पुरुषों ने स्व मानमती देवी को नम आँखों से याद किया और उनकी सहृदयता की चर्चा की। 
उन्होंने कहा कि पहले भी जब वो आती थी तो साड़ी, कपड़ा, स्वेटर, खाने का सामान आदि देते रहती थी। इस मौके पर काफी संख्या में बुजुर्ग महिला, पुरुष और ग्रामीण उपस्थित थे। मौके पर उपस्थित सभी लोगों को मिठाई देकर उनका मुंह मीठा कराया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गाँव के 91 वर्षीय बुजुर्ग श्री कामेश्वर पाठक ने की। मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्व मानमती देवी काफी सरल स्वभाव की मृदुभाषी और मिलनसार महिला थी। सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक इन्द्रजीत पाठक ने कहा कि स्व मानमती देवी की पुण्यतिथि पर जाड़े के मौसम में गरीबों के बीच कंबल वितरण करना बहुत ही पुण्य का काम है। 
इस कार्य में सीताराम पाठक और उनके ज्येष्ठ पुत्र अरविन्द कुमार पाठक का काफी सराहनीय योगदान है। इस मौके पर श्री कामेश्वर पाठक, इन्द्रजीत पाठक, सीताराम पाठक, सच्चिदानन्द पाठक मनोज कुमार पाठक, विष्णु पाठक, अरविन्द कुमार पाठक, मुकेश कुमार पाठक, पुष्पा देवी, विजेता देवी, हरिकिशन सिंह, रामनाथ सिंह, बेलास सिंह, धनेश्वरी देवी, देवनन्दन राउत, तुलसी सिंह, बिक्रम दुसाध, नरेश सिंह चेरो शंभू महतो, जयगोविन्द पाठक सहित काफी संख्या में अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda