भवनाथपुर संवाददाता अयोध्या कुमार का रिपोर्ट
टाउनशिप सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में अभिभावकों को सम्मान समारोह...
भवनाथपुर:शनिवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर टाउनशिप में अभिभावक सम्मेलन तथा कक्षा दशम के भैया बहनों का प्री बोर्ड परीक्षा परिणामफल देखने हेतु PTM का आयोजन हुआ। इस सम्मेलन में मुख्य रूप से भैया बहनों के सर्वांगीण विकास के लिए अभिभावकों से सुझाव तथा विचार मांगी गई। अभिभावक सम्मेलन का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधकारणी समिति के सचिव अरविंद प्रताप सिंह सेंगर , उपाध्यक्ष सीताराम पाठक सह सचिव श्रीराम सिंह, मुख्य अतिथि डॉ गुप्तेश्वर् प्रसाद, प्रांतीय प्रतिनिधि ज्वाला तिवारी जी एवं प्रधानाचार्य साथ सभी अतिथियों ने मां शारदा की समक्ष दीप प्रज्ज्वलित तथा सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथि परिचय एवं स्वागत विद्यालय की रुपलता तथा बिभा दीदी जी के द्वारा किया गया । पूरे वर्ष की गतिविधियों का प्रतिवेदन तथा अभिभावक सम्मेलन आयोजित करने का मुख्य उदेश्य प्रधानाचार्य शिव बालक प्रसाद जी ने प्रस्तुत किया।
कक्षा नवम की बहनों द्वारा स्वागत गीत के बाद मुख्य वक्ता श्री ज्वाला तिवारी जी ने बताया कि विद्या भारती विद्यालय में बालक का सर्वांगीण विकास होता है। जिसमें शिक्षक के साथ अभिभावक की सहभागिता बेहद जरूरी है। घर, परिवार व समाज में अच्छा वातावरण तैयार करना होगा। इसके लिए बाल पीढ़ी को इंटरनेट मोबाइल के दुरुपयोग की जो विकृति और संस्कारहीनता बढ़ी है उससे हमें सावधान रहना पड़ेगा।
इन्होंने विद्या भारती के द्वारा भैया बहनों के विकास हेतु आयोजित अन्य कार्यक्रमों को भी अभिभावको के बीच रखा| वर्तमान समय में पर्यावरण के प्रति सजग रहने की एवं पर्यावरण को बचाने पेड़ लगाने जैसे विषयों के साथ जल संरक्षण का महत्व समझाते हुए जल ही अमृत है इसको बचाए रखने का संदेश दिया। मुख्य अतिथि डॉक्टर गुप्तेश्वर् प्रसाद जी ने विद्या भारती के संस्कार व शिक्षा के बारे में बताया। साथ ही स्वास्थ संबंधी समस्याओं से निदान पाने हेतु अपने जीवन में योग को स्थान देने की भी बात रखी | विद्यालय प्रबंधकारणी समिति के सचिव अरविंद प्रताप सिंह सिंगर जी ने विद्यालय के वृत को प्रस्तुत करते हुए उन्होंने विद्यालय की गतिशीलता एवं आगामी योजनाओं को अभिभावकों के बीच रखा साथ ही उनके समस्याओं का निदान भी बताया | उपाध्यक्ष सीताराम पाठक जी ने अभिभावकों को अपने स्वभाव से अपने बच्चों को प्रेरित करने के लिए कहा| इन्होंने अभिभावकों को वैसे कार्य ना करने की सलाह दी जो बच्चों को करते नहीं देखना चाहते| कार्यक्रम में विद्यालय की बहनों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से अपनी कला संस्कृति एवं सभ्यता को प्रस्तुत किया गया| धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के आचार्य राम इकबाल शर्मा जी के द्वारा किया गया | वंदे मातरम के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया| कार्यक्रम में विद्यालय के सभी आचार्य जी दीदी जी कर्मचारी बंधु उपस्थित थे|