मोहित चौधरी ने किया 8वीं बार रक्तदान, बचायी महिला की जान Garhwa

मोहित चौधरी ने किया 8वीं बार रक्तदान, बचायी महिला की जान
 रक्तदान को जीवनदान समझते हैं युवा व समाजसेवी : डॉ कुलदेव

गढ़वा : जरूरतमंद लोगों के बीच गाँव और शहर के कई ऐसे समाजसेवी हैं जो अपना खून देकर किसी की जान बचाने में अहम भूमिका निभाते हैं। इनको सिर्फ मालूम यह हो जाये कि किसी भी व्यक्ति को कोई गम्भीर बीमारी व रक्त की कमी से उसकी जान जा सकती है, उनकी मदद व ब्लड देने से पीछे नहीं हटते। बल्कि लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। यहां के कई संगठन के लोग मानते हैं कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है। यह पुण्य का काम है। ऐसा ही एक युवा और समाज के प्रेरणास्रोत रंका निवासी स्वयंसेवक मोहित कुमार चौधरी हैं। उन्होंने कहा कि काफी समय से रक्तदान करता आ रहा हूं। मेरा रक्त का ग्रुप ओ निगेटिव काफी रियर है, जो बहुत कम लोगों में होता है। मुझे सिर्फ यह पता चलना चाहिए कि जरूरतमंद मरीज को खून की आवश्यकता है, मैं स्वयं रक्तदान करने पहुंच जाता हूँ। रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कमजोरी अथवा बीमारी नहीं होती है। लोगों को हमेशा रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि चिनिया थाना क्षेत्र के निवासी गोपाल यादव की पत्नी कबूतरी देवी नवनीत सर्जिकल हॉस्पिटल, गढ़वा में दो दिन से रक्त की कमी से जूझ रही थी। इस दौरान उनके पुत्र बसंत यादव ने मुझ से संपर्क किया। मुझे महाकुंभ अमृत स्नान करने के लिए गाड़ी बुक कर लिया था। लेकिन मैनें रक्तदान करना उचित समझा और सदर हॉस्पिटल ब्लड बैंक पहुंचकर अपनी 8वीं बार रक्तदान किया। 
चौधरी जेनरल हॉस्पिटल, गढ़वा के चेयरमैन सह मझिआंव चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुलदेव चौधरी ने कहा कि रक्तदान करना बहुत ही अच्छा कार्य है। रक्तदान को युवा व समाजसेवी जीवनदान समझते हैं। यह बहुत बड़ी बात है। रक्तदान से किसी भी प्रकार की शारीरिक क्षति नहीं होती है। रक्तदान करने से शरीर हमेशा स्वस्थ रहता है। 18 से 60 वर्ष के स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान करने से जरूरतमंद लोगों को रक्त की पूर्ति होती है व शरीर के लिए भी लाभदायक होता है। वहीं हृदय सम्बंधित गंभीर बीमारी होने की आशंका कम हो जाती है। वहीं डेंटल सर्जन डॉ अशोक कुमार सोनी ने कहा रक्तदान महान कार्य है। अपना खून देकर किसी की जिंदगी बचाने से बड़ा पूण्य का कार्य हो ही नहीं सकता। मौके पर समाजसेवी भरदुल चौधरी, प्रदीप कुमार, ब्रह्मदेव वर्मा, हर्षवर्धन सिंह आदि उपस्थित थे।

Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi