मुसहर समुदाय के 50 सदस्यों को मिले गर्म कपड़े Garhwa

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट 


मुसहर समुदाय के 50 सदस्यों को गर्म कपड़े मिले
जैकेट, स्वेटर, शाल पाकर खिल उठे बच्चे बूढ़े सभी के चेहरे
गढ़वा। अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने स्थानीय व्यवसायियों की मदद से रविवार को मेराल प्रखंड के तीन अलग अलग इलाकों में अवस्थित मुसहर टोलियों में पहुंचकर यहां बच्चे, बूढ़े तथा महिलाओं को उपहार स्वरूप गर्म कपड़े उपलब्ध करवाये ।गर्म कपड़े और अन्य उपहार पाकर बच्चे बूढ़े सभी के चेहरे खिल उठे। 
दरअसल पिछले दिनों 'कॉफी विद एसडीएम' कार्यक्रम में पहुंचे स्थानीय व्यवसायियों से उन्होंने अपील की थी कि सभी लोग यथाशक्ति गर्म कपड़े इकट्ठा कर जरूरतमंदों के बीच में वितरित करवाएंगे। उसी क्रम में व्यापारियों की ओर से गर्म कपड़े उपलब्ध करवाने का सिलसिला चल पड़ा है। एक जनवरी को नव वर्ष के अवसर पर भी जरूरतमंदों के बीच गर्म कपड़े वितरित किए गए थे। 
एसडीओ की मौजूदगी में आज इन मुसहर परिवारों के बीच जो ऊनी जैकेट, स्वेटर, शाल, गर्म टोपी, ऊनी पैजामे आदि बांटे गये हैं वे उसी मुहिम के तहत प्राप्त हुए हैं। एसडीओ ने बताया कि आज के इस नेक कार्यक्रम के प्रायोजक बाबा कमलेश प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर श्री कमलेश अग्रवाल तथा राजघराना प्रतिष्ठान के श्री रवि केसरी संयुक्त रूप से थे।
इस दौरान कमलेश अग्रवाल, रवि केसरी एवं एसडीओ कार्यालय के कुछ कर्मचारी भी उनके साथ मौजूद थे। 
मकर संक्रांति पर सक्षम लोग अपने-अपने स्तर से जरूरतमंदों में बाटें गर्म कपड़े
संजय कुमार ने समाज के सक्षम लोगों से अपील की है कि वे इस कड़ाके की सर्दी में जरूरतमंदों के बीच गर्म कपड़े बांटने के लिए अपने-अपने स्तर से अपने क्षेत्रों में मुहिम चलाएं। कहा कि 2 दिन बाद मकर संक्रांति का पर्व है इसमें वे सभी लोग जो थोड़ा सा भी सक्षम हैं अपने आसपास रह रहे कम से कम एक जरूरतमंद को गर्म कपड़े जरूर उपलब्ध करवायें।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa