सुजीत दुबे के 16 वर्षीय पुत्र प्रकाश कुमार दुबे की ट्रेन दुर्घटना में हुई मौत Kandi

सुजीत दुबे के 16 वर्षीय पुत्र प्रकाश कुमार दुबे की ट्रेन दुर्घटना में हुई मौत
साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी थाना क्षेत्र के बलियारी गांव निवासी सुजीत कुमार दुबे का 16वर्षीय पुत्र प्रकाश कुमार दुबे की मौत  सोमवार की सुबह लगभग 6 बजे  ट्रेन दुर्घटना हो गई परिजनों के अनुसार प्रकाश कुमार दुबे अपने पैतृक आवास बलियारी से रिश्तेदार के यहां जा रहे थे उसी क्रम में मोहम्मद गंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कोशियारा रेलवे स्टेशन  डाली गांव के पास रेलवेटॉक  पर मालगाड़ी की चपेट में आने से हो गई स्थानीय लोगों ने घटना के बारे में मोहम्मद गंज पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही मोहम्मदगंज थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह निर्देशानुसार ए एस आई शेख अमानुल्लाह दल बल के साथ पहुंचा कर  देखा कि एक अज्ञात युवक का शव रेलवे लाइन के बीच पड़ा हुआ है उसके बगल में एक मोटरसाइकल खड़ा है पुलिस द्वारा भारी मशक्कत से मृतक के परिजनों को खबर दिया गया पुलिस मृतक की शव को कब्जे मेकर पोस्टमार्टम हेतु हुसैनाबाद भेज दिया पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव पैतृक आवास  बलियारी लाया गया मृतक कांडी प्लस टू उच्च विद्यालय के 11वीं क्लास का छात्र था फिलहाल वह राजस्थान के कोटा में इंजीनियरिंग का तैयारी कर रहा था अमृता के पिता सुजीत कुमार दुबे के अनुसार प्रकाश कुमार का कुछ दिनों से  मानसिक संतुलन अच्छा नहीं था मृतक अपने पीछे एक छोटा भाई दो छोटी बहन को छोड़ गया इस तरह की घटना से घर गांव एवं आसपास के इलाकों में दुःख का लहर व्याप्त है मृतक का अंतिम संस्कार सोन नदी अस्मशान घाट पर कर दिया गया

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa