विधायक अनंत प्रताप देव के जीत पर विशुनपुरा प्रखंड में स्वागत सह आभार यात्रा निकाली गयीं.Vishunpura

विशुनपुरा
भवनाथपुर विधानसभा के झामुमो के नवनिर्वाचित विधायक अनंत प्रताप देव के जीत पर विशुनपुरा प्रखंड में स्वागत सह आभार यात्रा निकाली गयीं.
इस मौके पर विधायक अनंत प्रताप देव ने सभी ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया. झामुमो पार्टी ने झारखण्ड में प्रचंड बहुमत हासिल किया है. विजेपी ने सिर्फ हिन्दू मुस्किम कर बाटने की राजनीति किया है.
उन्होंने कहा कि मेरे चुनाव में राजनीति कर मांस भी फेकवाने का कार्य किया गया था. फिर भी यहाँ की जनता ने आशीर्वाद देने का कार्य किया. सरकार ने मईया सम्मान योजना का जो वादा किया था. उसे 1 हजार से 2500 सौ रु देने का कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 2009 में जब विधायक बना था. तब विशुनपुरा सबसे पिछड़ा प्रखंड था. उसे विशुनपुरा, मझिआंव व नगर तक पक्की सड़क से जोड़ने का कार्य किया गया है. विशुनपुरा में 5 एकड़ जमीन देकर थानां ब्लॉक बनवाने का कार्य किया था. विधानसभा का तकदीर व तस्वीर बदलने का कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि गांव में तालाब सुंदरीकरण, सड़क सहित सभी विकास योजनाओं का कार्य किया है. उन्होंने कहा कि जिस लाभुकों का राशन कार्ड नही बना है. उसे जिला से लॉगिन छोडवाने का कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में रावण का राज था. उसे जनता ने मिटाने का काम किया है. भानुप्रताप सही ने चुमाव हारने के बाद 1 ओट में 5 विधायक बोलते है. लेकिन यहाँ के लोगो ने एक ओट से 1 लाख 47 हजार विधायक बनाने का किया है. झुमलेवाजी की बात करने वाले को हटा कर लोगो ने आशीर्वाद देने का कार्य किया है. सभी का विकास किया जाएगा.
वही झामुमो नेता ताहिर अंसारी ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद आशीर्वाद मांगने आया हु. 
आने वाले 5 वर्षों में विकास करके क्षेत्र को बेहतर बनाने का कार्य किया जाएगा. जो वादा किये है. उसे पूरा करेंगे. उन्होंने कहा की भ्रस्ट पूर्व विधायक को जनता ने खदेड़ने का कार्य किया है. विजेपी पार्टी ने जाती धर्म की राजनीति कर लोगो को बाटने की कार्य किया है. सभी देवी, डीहवार स्थानों को सुंदरीकरण करने का कार्य किया जाएगा. भारत बाबा साहेब के सविधान से चलता है. लोगो को बांटने वाले को खदेड़ दिया. उन्होंने कहा कि लोग कहते है कि बटोगे तो काटोगे, लेकिन यहाँ के लोग न बटेंगे न कटेंगे विकास की रास्ते पर बढ़ेंगे.

वही इसके पूर्व मुख्यालय में पैदल मार्च कर लोगो का आभर प्रकट किया गया. उंसके बाद विष्णु मंदिर पहुच कर भगवान विष्णु की पूजा अर्चना किया. इस मौके पर मंदिर समिति के सदस्यों ने विधायक अनंत प्रताप देव को भगवान की फोटो व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. 
इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह, शिवबचन यादव, संजय गुप्ता,  बलराम पासवान, नारायण शर्मा, मंदिर कमिटी सचिव, ज्वाला प्रसाद, गौरीशंकर गुप्ता, अजय यादव, शिवप्रसाद सहित कयी लोग उपस्थित थे.

Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda